प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअमेरिका की करीब एक सप्ताह की यात्रा के बाद शनिवार को स्वदेश लौटे। अमेरिका की यात्रा के दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा तथा ‘हाउडी मोदी’ समेत कई कार्यक्रमों को संबोधित किया।
सबसे पहले मैं आप सबका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं।
भाजपा ने पालम टेक्निकल एरिया के बाहर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। वहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जुटे। पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किया गया है। पुलिस की दस अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गयी हैं। कई सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
इस दौरान कड़ी नजर रखने के लिए आसपास की छतों पर विध्वंस विरोधी टीमें और अचूक निशानेबाज तैनात किये गये हैं। जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात की गयी है। दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने असाधारण स्वागत, आतिथ्य के लिए अमेरिकी जनता को धन्यवाद दिया और विश्वास व्यक्त किया कि अमेरिका में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने जो विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, उससे भारत और उसके विकास यात्रा को काफी लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद मैं अमेरिका, यूएन की समिट में गया था और 2019 में भी गया। दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान और आदर बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने अधिक मजबूती के साथ दोबारा सरकार बनाई है।
इस अहमियत का एक एक विराट रूप मैंने इस बार अमेरिका में देखा है। विश्व भर में फैले हुए हमारे भारतीयों ने भी अपने-अपने देशों में उन देश के लोगों का प्यार हासिल किया है, यह भी भारत के गौरव को बढ़ाने वाला है।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी धरती पर जिस प्रकार देश का गौरव बढ़ाया है और संयुक्त राष्ट्र के मंच से पाकिस्तान को बेनकाब किया है, उसे देखते हुए एक बड़े जश्न की तैयारी की गई है। बीजेपी ने इसके लिए रोड शो का भी आयोजन किया है जिसमें दिल्ली के सभी सातों सांसद मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता थे। एयरपोर्ट के आस पास कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है।
रात 8.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला पालम टेक्निकल एरिया से निकलेगा और प्रधानमंत्री आवास पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
मोदी ने अमेरिकी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए अपनी यात्रा सम्पन्न की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा सम्पन्न कर स्वदेश हुए। मोदी ने यात्रा सम्पन्न करते हुए ‘‘असाधारण स्वागत, गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए’’ अमेरिकी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिससे भारत को बहुत लाभ होगा।
मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सामुदायिक सम्पर्क भारत-अमेरिका संबंधों का केन्द्र है। मैं कभी नहीं भूलूंगा कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की मौजूदगी से और खास बना। यह दिखाता है कि न केवल वह (ट्रम्प) व्यक्तिगत रूप से बल्कि अमेरिका भी भारत के साथ संबंध और प्रतिभावान प्रवासियों की भूमिका की कदर करता है।’’
मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने टेक्सास में भव्य ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने विशेष विमान के साथ मोदी की दो तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए उनकी वापसी की जानकारी दी।
कुमार ने लिखा, ‘‘ मोदी कई उपलब्धियों भरे इस दौरे का समापन कर रहे हैं। ’’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ उनकी “उत्कृष्ट” द्विपक्षीय बैठकों और अमेरिकी उद्योगपतियों के साथ गोलमेज सम्मेलन का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ भारत के लिए अधिक निवेश आकर्षित करना और भारत में हो रहे सुधारों से दुनिया को अवगत कराना, हमारे उद्देश्यों में शामिल था। ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ के साथ और न्यूयॉर्क में दिग्गज अमेरिकी कारोबारियों के साथ मेरी बैठक सफल रही।
विश्व भारत में अवसर तलाशने को उत्साहित है।’’ मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को हिंदी में संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवा, जलवायु परिवर्तन को कम करने में भारत की उपलब्धियों और मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के आतंकवाद से लड़ने के लिए एकसाथ आने की आवश्यकता पर अपने विचार जाहिर किए। प्रधानमंत्री ने धरती को अधिक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण बनाने की दिशा में काम करना जारी रखने की दिशा में भारत के रुख को भी साझा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ जहां भी मैं गया, जिससे भी मिला, चाहे वे विश्वनेता हो, उद्योगपति या किसी भी क्षेत्र के लोग हों, भारत के प्रति सभी का रुख आशावादी है। स्वच्छता में सुधार, स्वास्थ्य सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने में भारत के कदमों की सभी सराहना करते हैं।’’
मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम की मेजबानी कर भारत गौरवान्वित है। उन्होंने भाषण का समापन करते हुए कहा, ‘‘ मैं असाधारण स्वागत, गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए अमेरिकी लोगों का शुक्रगुजार हूं। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिकी कांग्रेस तथा सरकार के अन्य सम्मानित सदस्यों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।’’