Delhi Assembly Session: विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए किया निलंबित, LG के अभिभाषण के दौरान कर रहे थे हंगामा
By अंजली चौहान | Updated: February 25, 2025 12:18 IST2025-02-25T11:25:45+5:302025-02-25T12:18:51+5:30
Delhi Assembly Session:एलजी वीके सक्सेना के संबोधन के दौरान नारेबाजी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के आठ विधायकों को मंगलवार को दिल्ली विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों को निलंबित कर दिया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी को भी सदन के बाहर ले जाया गया।

Delhi Assembly Session: विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए किया निलंबित, LG के अभिभाषण के दौरान कर रहे थे हंगामा
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करने के आरोप में विपक्ष की नेता आतिशी सहित आम आदमी पार्टी (आप) के 12 विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। आप के जिन नेताओं को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है उनमें आतिशी, गोपाल राय, वीर सिंह धींगान, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विषेश रवि और जरनैल सिंह शामिल हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी.आर. आंबेडकर का चित्र हटाकर उनका अपमान किया है।
उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘भाजपा ने बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र को हटाकर अपना असली रंग दिखाया है। क्या वह मानती है कि (नरेन्द्र) मोदी बाबासाहेब की जगह ले सकते हैं?’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने दिल्ली सचिवालय और विधानसभा दोनों में मुख्यमंत्री के कार्यालय से आंबेडकर के चित्रों को हटा दिया है। निलंबित आप विधायकों ने बाद में आंबेडकर के चित्र के साथ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और ‘‘बाबासाहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’’ के नारे लगाए।
Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta suspends 5 AAP MLAs from the Legislative Assembly for the whole day.
— ANI (@ANI) February 25, 2025
गौरतलब है कि आप विधायकों द्वारा भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह के अपमान के मुद्दे पर हंगामा करने के बाद स्पीकर गुप्ता ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबित विधायकों को सदन के बाहर ले जाया गया। मार्शलों ने आतिशी, गोपाल राय, संजीव झा, विशेष रवि, अनिल झा और जरनैल सिंह को सदन से बाहर निकाला।
विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान एलजी सक्सेना ने सीएजी रिपोर्ट पेश करने के सरकार के एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा, "मेरी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सीएजी रिपोर्ट पेश करने का फैसला किया। इससे पिछली सरकार की प्रशासनिक कमियों को जानने और दूर करने का रास्ता साफ होगा।
आने वाले महीनों में सरकार का फोकस भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छ दिल्ली, यमुना का पुनरुद्धार, स्वच्छ पेयजल पर रहेगा।" सदन से बाहर निकाले जाने के बाद आप विधायक विधानसभा परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
VIDEO | AAP MLAs raising slogans during LG VK Saxena's address marshalled out of Delhi Assembly. #DelhiAssemblySession#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/9DXH9AruZw
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संजीव झा ने कहा, "बाबासाहेब अंबेडकर से बड़ा कोई नहीं है। हम विरोध करेंगे और इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हम विरोध जारी रखेंगे।
आप विधायक संजीव झा ने कहा, "कल सीएम कार्यालय में पीएम मोदी की जगह डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर लगा दी गई। जब हमने स्पीकर से पूछा कि क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं, तो हमने मुद्दा उठाया तो उन्होंने हमें विधानसभा से निलंबित कर दिया। वे (बीजेपी) डॉ. बीआर अंबेडकर से नफरत करते हैं, लेकिन देश इसे स्वीकार नहीं करेगा..."
#WATCH | Delhi: After being suspended from the Legislative Assembly for the whole day, AAP MLA Sanjeev Jha says, "The portrait of Dr BR Ambedkar was replaced with PM Modi in the CM office yesterday. When we asked the speaker if PM Modi is bigger than Dr BR Ambedkar, he suspended… pic.twitter.com/Y3ebNa5C7L
— ANI (@ANI) February 25, 2025