Delhi Assembly Polls: ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में गरजे अमित शाह, बोले- '5 फरवरी, दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है'

By रुस्तम राणा | Published: January 11, 2025 05:20 PM2025-01-11T17:20:48+5:302025-01-11T17:21:29+5:30

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, मैं आज यहां आपको ये कहने के लिए आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। आप दिल्ली को कई सारी आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं और मेरी बात गांठ बांध कर जाना- 5 फरवरी... दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है।

Delhi Assembly Polls: Amit Shah roared in 'Slum Pradhan Sammelan', said- 5 February is the day of Delhi's liberation from AAP-Da | Delhi Assembly Polls: ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में गरजे अमित शाह, बोले- '5 फरवरी, दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है'

Delhi Assembly Polls: ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में गरजे अमित शाह, बोले- '5 फरवरी, दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है'

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को पार्टी द्वारा आयोजित ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में भाग लिया। इस दौरान अमित शाह ने कहा, मैं सबसे पहले दिल्ली प्रदेश, भाजपा को मनपूर्वक बहुत-बहुत साधुवाद और बधाई देना चाहता हूं। क्योंकि दिल्ली प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी ने झुग्गी बस्ती संवाद अभियान के माध्यम से एक अनूठा इतिहास बनाने का काम किया है। 

भाजपा के दिग्गज नेता ने कहा, भाजपा का घोषणा पत्र पत्थर का लकीर होता है। ये मोदी की गारंटी होती है, जिसको जमीन पर उतरना ही है। उन्होंने दिल्ली की सत्ता में दस साल से काबिज आम आदमी पार्टी (आप) पर जुवानी हमला करते हुए कहा, भाजपा का घोषणा पत्र आप-दा के घोषणा पत्र जैसा नहीं होता। आप-दा का घोषणा पत्र सिर्फ झूठ होता है और हम जो कहते हैं वो करते हैं और हम वही कहते हैं जो कर सकते हैं।

शाह ने अपने संबोधन में कहा, मैं आज यहां आपको ये कहने के लिए आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। आप दिल्ली को कई सारी आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं और मेरी बात गांठ बांध कर जाना- 5 फरवरी... दिल्ली का आप-दा से मुक्ति का दिन है।

केजरीवाल की आप पार्टी पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया, अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और इन्होंने इतना भ्रष्टाचार किया कि देश में भ्रष्टाचार की रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

उन्होंने कहा, मैं आज कह रहा हूं आप पार्टी वालों- दिल्ली के आप आप-दा बने हो, दिल्ली की जनता के लिए आप-दा बने हो... यही नहीं, केजरीवाल आप पार्टी के लिए भी आप-दा बन गए हैं।  क्योंकि जहां-जहां केजरीवाल जाते हैं, जहां-जहां सिसोदिया जाते हैं... दिल्ली वालों को शराब की बोतल दिखाई देती है।

उन्होंने आगे कहा, ये आप-दा 10 साल से दिल्ली के लिए डिजास्टर का काम कर रही है। पूरा देश कहां से कहां से पहुंच गया और दिल्ली और गर्त में चली गई। नल खोलो तो गंदा पानी, खिड़की खोलो तो बदबू, बाहर निकलो तो टूटी सड़क और छठ मनाओ तो स्नान न कर पाए.. ऐसी यमुना, और सड़कों पर गंदगी का ढेर... दिल्ली को नर्क बनाने का काम ये आप-दा ने किया है।

भाजपा नेता ने कहा, इन्होंने (AAP) झुग्गी वासियों को झांसा देने का काम किया है, यमुना को झांसा देने का काम किया है, अन्ना जी को झांसा देने का काम किया है, इन्होंने पंजाब को भी झांसा देने का काम किया है। उन्होंने कहा, मोदी जी जो कहते हैं, वो करते हैं...। हमने वादा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे... हमने प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया। हमने कहा था कि धारा 370 हटाएंगे- हमने धारा-370 को समाप्त कर दिया। 

उन्होंने झुग्गीवासियों को आश्वासन देते हुए कहा, आज मैं ये कहकर जाता हूं कि ये मोदी की गारंटी है- एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। 2020 के चुनावों में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 8 सीटें मिली थीं।

Web Title: Delhi Assembly Polls: Amit Shah roared in 'Slum Pradhan Sammelan', said- 5 February is the day of Delhi's liberation from AAP-Da

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे