दिल्ली में एक बार फिर AAP की आंधी, एकतरफा होगा नतीजा, बीजेपी-कांग्रेस दौड़ में भी नहीं: ओपिनियन पोल

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 7, 2020 00:31 IST2020-01-07T00:31:08+5:302020-01-07T00:31:08+5:30

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के दौरान लोगों से सवाल किया गया था कि क्या मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल को तुरंत  बदलना चाहते हैं? 71.20 फीसदी लोगों ने ना कहा है।

Delhi Assembly Election Opinion Poll Survey predicts clear win for aap with 59 seats | दिल्ली में एक बार फिर AAP की आंधी, एकतरफा होगा नतीजा, बीजेपी-कांग्रेस दौड़ में भी नहीं: ओपिनियन पोल

दिल्ली में एक बार फिर AAP की आंधी, एकतरफा होगा नतीजा, बीजेपी-कांग्रेस दौड़ में भी नहीं: ओपिनियन पोल

Highlights 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है।एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में आप पार्टी पिछली बार की ही तरह एकतरफा जीत हासिल कर सकती है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल आ चुका है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बने जा रही है। उम्मीद जताई गई है कि आप की 2015 की प्रचंड जीत दोहराएगी। यह सर्वे एक जनवरी 2020 से छह जनवरी 2020 तक किया गया। सर्व का सैंपल साइज 13,076 था। चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी होगी। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है।

एकतरफा हो सकता है दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में आप पार्टी पिछली बार की ही तरह एकतरफा जीत हासिल कर सकती है। AAP को 70 में से 59 सीटें मिल सकती हैं जो पिछली बार की 67 सीटों के मुकाबले 8 कम है। वहीं बीजेपी की बात करें तो पिछली बार 3 सीट जीतने वाली बीजेपी के इस बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छूने का अनुमान है। उसे 8 सीटें मिल सकती हैं जो पिछली बार से 5 ज्यादा है। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस इस बार 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। बता दें कि  पिछली बार कांग्रेस खाता तक नहीं खोल पाई थी। 

 71.20 फीसदी लोग अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना चाहते हैं

सर्वे के दौरान लोगों से सवाल किया गया था कि क्या मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल को तुरंत  बदलना चाहते हैं? 71.20 फीसदी लोगों ने ना कहा है।  26.60 फीसदी लोगों ने कहा कि वह बदलना चाहते हैं। 2.2 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वे इसपर कुछ नहीं कह सकते।

किसको कितना फीसदी वोट मिलेगा

सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को दिल्ली में पड़ने वाले कुल वोटों में आधे से ज्यादा वोट मिलेंगे। आप को 53.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं बीजेपी को  25.9 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को सिर्फ 4.7 प्रतिशत ही वोट मिलेंगे। 

Web Title: Delhi Assembly Election Opinion Poll Survey predicts clear win for aap with 59 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे