आम आदमी पार्टी का पता बदला, अब इस जगह होगी पार्टी की बैठकें, यहां जानें क्यों हुआ बड़ा बदलाव

By आकाश चौरसिया | Updated: July 25, 2024 15:31 IST2024-07-25T14:18:23+5:302024-07-25T15:31:24+5:30

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश केंद्र की मोदी सरकार ने खत्म हो रही डेडलाइन को देखते हुए आम आदमी पार्टी को नया दफ्तर अलॉट कर दिया है। इसके लिए आप को कोर्ट ने राउज एवेन्यू में स्थित पार्टी दफ्तर खाली करने के लिए अगस्त तक का वक्त दिया था।

Delhi aam aadmi party address change after 8 years in india | आम आदमी पार्टी का पता बदला, अब इस जगह होगी पार्टी की बैठकें, यहां जानें क्यों हुआ बड़ा बदलाव

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsदिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को डेडलाइन दी थीइस आधार पर केंद्र ने अब आम आदमी पार्टी को नया दफ्तर अलॉट कर दिया हैसुप्रीम कोर्ट ने मार्च में आम आदमी पार्टी को जून में दफ्तर खाली करने को कहा था

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का अब दफ्तर बदल दिया गया है, अब कार्यकर्ताओं रवि शंकर शुक्ला लेन पर स्थित बंगला नंबर 1 पर पहुंचेंगे। हालांकि, पहले आईटीओ मेट्रो के पास दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर था, जहां भाजपा का केंद्रीय कार्यालय भी है। सामने आने वाली खबरों के मुताबिक 'आप' का पता करीब 8 साल बाद बदला है। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद आप को नया कार्यलय अलॉट किया है। 

एक हफ्ते पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को समय देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द आम आदमी पार्टी को दफ्तर अलॉट करें। इस पर कोर्ट ने कहा था कि आप 25 जुलाई तक इस मामले में फैसला लिया जाए। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को राउज एवेन्यू में स्थित मौजूदा पार्टी दफ्तर को खाली करने का निर्देश देते हुए अगस्त तक का वक्त दिया है।   

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आप को अपना राउज एवेन्यू दफ्तर खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था। आप के पुराने दफ्तर के लिए जमीन दिल्ली हाईकोर्ट को न्यायिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए आवंटित की गई थी।

 

Web Title: Delhi aam aadmi party address change after 8 years in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे