दिल्ली: मेट्रो की सुरक्षा में तैनात CISF का एक जवान कोरोना संक्रमित, इससे पहले इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हुए थे 2 जवान संक्रमित

By अनुराग आनंद | Published: April 30, 2020 06:59 PM2020-04-30T18:59:50+5:302020-04-30T18:59:50+5:30

दिल्ली शहर में सीआईएसएफ के अब तक तीन जवान कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए हैं।

Delhi: A CISF jawan deployed in Metro security was infected by Corona, before 2 jawans were infected at Indira Gandhi Airport | दिल्ली: मेट्रो की सुरक्षा में तैनात CISF का एक जवान कोरोना संक्रमित, इससे पहले इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हुए थे 2 जवान संक्रमित

CISF (File Photo)

Highlightsदिल्ली के 12 सीआरपीएफ जवानों में मंगलवार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमित सीआरपीएफ जवानों की संख्या 47 हो गई।

नई दिल्ली:दिल्लीमेट्रो की सुरक्षा के लिए तैनात CISF के एक जवान का आज COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जवान रोटेशन के आधार पर मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था। बता दें कि दिल्ली शहर में CISF के कुल 3 COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अन्य 2 दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात थे।

इसके अलावा, मंगलवार को दिल्ली में CRPF के 12 और जवान COVID-19 के शिकार हो गए थे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली के 12 सीआरपीएफ जवानों में मंगलवार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थीं। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमित सीआरपीएफ जवानों की संख्या 47 हो गई। इनमें से एक जवान की मंगलवार को ही दिल्ली में मौत भी हो गई थी।

बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक 55 वर्षीय जवान की मौत हो गई थी। जवान की मौत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी और कहा था कि देश की सेवा और आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।

अमित शाह ने ट्वीट कियाथा कि कोरोना संक्रमण से लड़ रहे सीआरपीएफ के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन के निधन की सूचना से अत्यंत दुःखी हूं। वह अंत समय तक कोरोना महामारी से पूरी वीरता से लड़े। देश की सेवा व आंतरिक सुरक्षा के लिए उनका योगदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।

उन्होंने आगे लिखा था कि मैंने परसों ही सब-इंस्पेक्टर इकराम हुसैन के परिजनों से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना था। देश के एक बहादुर जवान को खोना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश और केंद्र सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। 

Web Title: Delhi: A CISF jawan deployed in Metro security was infected by Corona, before 2 jawans were infected at Indira Gandhi Airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे