दिल्ली में 2790 नए कोविड केस, नौ लोगों की मौत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 1, 2021 21:00 IST2021-04-01T20:59:08+5:302021-04-01T21:00:04+5:30
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,790 नए मामले आए जो इस साल एक दिन में आए मामलों में सबसे अधिक है।

संक्रमण दर 2.71 प्रतिशत थी। वहीं 11 मरीजों की मौत हुई थी। (file photo)
नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ "तत्काल" बैठक करेंगे ताकि चुनौती को देखते हुए एक कार्ययोजना तैयार की जा सके।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,790 नए मामले आए जो इस साल एक दिन में आए मामलों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,036 हो गई है।
विभाग के मुताबिक संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) भी बढ़कर 3.57 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,819 मामले आए थे जबकि संक्रमण दर 2.71 प्रतिशत थी। वहीं 11 मरीजों की मौत हुई थी।
Delhi reports 2,790 fresh COVID-19 cases (out of 78,073 tests), 1,121 recoveries, and 9 deaths in the last 24 hours
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Total recoveries: 6,43,686
Active cases: 10,498
Death toll: 11,036 pic.twitter.com/KLT9zPzHK5
विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को आए मामलों के साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,65,220 हो गई है जिनमें से 6.43 मरीज ठीक हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल आठ दिसंबर को दिल्ली में 3,188 मामले आए थे जबकि छह दिसंबर को 2,706 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
नवीनतम बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 10,498 मरीज उपचाराधीन है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 8,838 थी। बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे में कुल 78,073 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 47,026 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई जबकि 31,047 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की गई।
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल शुक्रवार को आपात बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "कल (शुक्रवार को) शाम चार बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में आपात बैठक होगी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।" इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री महामारी से लड़ने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने पर विचार करेंगे। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या, टीकाकरण अभियान और अस्पताल में बेड की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री दिल्ली के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से नियमित ताजा जानकारी लेकर रोजाना समीक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
Delhi: 1,645 people visited Delhi zoo on the first day of its reopening on April 1, the zoo administration says
— ANI (@ANI) April 1, 2021
इसमें कहा गया है कि केजरीवाल द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता उपायों में वृद्धि की है और कोविड महामारी से निपटने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। बयान के अनुसार 33 निजी अस्पतालों में सामान्य वार्डों के साथ ही आईसीयू बिस्तर की संख्या में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। निगरानी टीमें जिला स्तर पर स्थिति का कड़ाई से निरीक्षण कर रही हैं।
बयान के अनुसार संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए कम से कम 30 लोगों का पता लगाया जाएगा। इसके साथ ही यह देखा गया है कि कई सार्वजनिक स्थानों पर दिल्ली सरकार के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तथा कुछ लोग मास्क पहनने को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद प्रतिदिन 80,000 जांच करने का लक्ष्य तय किया गया है तथा कोविड टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर करीब लगभग 600 कर दी गयी है।