कैलाश मानसरोवर जाने के लिए अब 6 दिन कम समय लगेगा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया लिंक रोड का उद्घाटन

By सुमित राय | Published: May 8, 2020 02:46 PM2020-05-08T14:46:54+5:302020-05-08T15:02:43+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिएकैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया, जिससे अब यात्रा करने के लिए पहले के मुकाबले 6 दिन कम लगेंगे।

Defence Minister Rajnath Singh inaugurated road link from Dharchula in Uttarakhand to Lipulekh which is Mansarovar Yatra road | कैलाश मानसरोवर जाने के लिए अब 6 दिन कम समय लगेगा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया लिंक रोड का उद्घाटन

राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिंक रोड का उद्घाटन किया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsराजनाथ सिंह ने धारचूला (उत्तराखंड) से लिपुलेख (चीन बॉर्डर) तक रोड लिंक का उद्घाटन किया।राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिथौरागढ़ से गुंजी तक वाहनों के काफिले को रवाना किया।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहे।

राजनाथ सिंह ने धारचूला (उत्तराखंड) से लिपुलेख (चीन बॉर्डर) तक रोड लिंक का उद्घाटन किया। राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिथौरागढ़ से गुंजी तक वाहनों के काफिले को रवाना किया।

सीमा सड़क संगठन के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने कहा, "आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के धारचूला से लिपुलेख के लिए सड़क संपर्क का उद्घाटन किया, जो मानसरोवर यात्रा मार्ग है। यह तवाघाट से लिपुलेख तक का 90 किलोमीटर का ट्रैक था, अब इसे सड़क से कवर किया जा सकता है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "मानसरोवर यात्रा के लिए लिंक रोड का शुभारंभ करते हुए खुशी हो रही है। सीमा सड़क संगठन (BRO) में धारचुला से लिपुलेख (चीन बॉर्डर) रोड कनेक्‍टीविटी को शामिल कर लिया गया है।"

इस लिंक रोड के उद्घाटन के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब पहले के मुकाबले 6 दिन कम लगेंगे। लिंक रोड की अहमियत सामरिक लिहाज से काफी अहम हैं। इस सड़क का निर्माण भारत और नेपाल के बीच काली नदी के तट के किनारे किनारे किया गया है।

Web Title: Defence Minister Rajnath Singh inaugurated road link from Dharchula in Uttarakhand to Lipulekh which is Mansarovar Yatra road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे