चीन से तनाव के बीच कश्मीर में सुरक्षा बलों के लिए स्कूल खाली करने का फरमान जारी, LPG स्टॉक में रखने के आदेश

By अनुराग आनंद | Published: June 28, 2020 05:52 PM2020-06-28T17:52:02+5:302020-06-28T17:52:24+5:30

लद्दाख सीमा से सटे जिला गांदरबल में सुरक्षा कर्मीयों के लिए स्कूल खाली करने के आदेश दिए गए हैं।

Decree to vacate security forces school in Kashmir amid tension from China, orders to keep LPG in stock | चीन से तनाव के बीच कश्मीर में सुरक्षा बलों के लिए स्कूल खाली करने का फरमान जारी, LPG स्टॉक में रखने के आदेश

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsसुरक्षाबल के जवान को रहने के लिए गांदरबल के स्कूल खाली कराए जा रहे हैं।कश्मीर में नैशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था प्रभावित होने का हवाला देकर दो माह के लिए एलपीजी स्टॉक में रखने के लिए कहा गया है।कारगिल व लद्दाख सीमा से सटे जिला के स्कूलों में अचानक इतनी संख्या में सुरक्षा कर्मी जमा होने की बात से लोग परेशान हैं।

नई दिल्ली:लद्दाख सीमा पर चीन से जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं। यही वजह है कि कश्मीर के लोगों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के गवर्नर जी.सी. मुर्मू ने अर्जेंट आदेश जारी करते हुए अगले दो माह के लिए गांदरबल जिला के स्कूलों को खाली करने का आदेश दिया है। 

इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि सुरक्षाबल के जवान को रहने के लिए गांदरबल के स्कूल खाली कराए जा रहे हैं। एक दूसरे आदेश में गवर्नर ने कहा है कि अगले दो माह के लिए राज्य में एलपीजी स्टॉक में जमा कर लिया जाए। 

द हिन्दू के मुताबिक, इस आदेश को जारी करते हुए यह भी कहा गया है कि नैशनल हाइले के बंद होने की वजह से एलपीजी सिलेंडर को लाने में समस्या हो सकती है। ऐसे में एलपीजी गैस सिलेंडर पहले ही जमा कर लें।

23 जून की बैठक में जी.सी. मुर्मू ने लिया फैसला-

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में 23 जून को गवर्नर जी.सी. मुर्मू ने यह फैसला लिया है। इसके बाद ही पूरे राज्य के अधिकारियों के कार्यालय में सरकारी फरमान पहुंच गए हैं।

सभी जिलों के अधिकारी द्वारा इस सरकारी आदेश को संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया गया है। बता दें कि कश्मीर में जिस गांदरबल जिला में स्कूल को खाली कराने का फैसला लिया गया है यह लद्दाख के कारगिल से सटा हुआ है। ऐसे में कुछ बड़ा होने का कयास लगा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक गांदरबल ने भी एक अलग से फरमान जारी कर स्कूलों को खाली करने के लिए कहा-

बता दें कि कश्मीर गवर्नर दफ्तर के अलावा, एक अन्य आदेश में पुलिस अधीक्षक गांदरबल ने जिले के 16 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों से इमारतों को खाली करने का अनुरोध किया है।

आदेश में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा-2020 के मद्देनजर इन शैक्षिक केंद्रों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियों के आवास के लिए उपलब्ध करवाया जाएं। बता दें कि गांदरबल कारगिल से सटा हुआ जिला है और लद्दाख का सड़क मार्ग इस क्षेत्र से होकर जाता है।

Web Title: Decree to vacate security forces school in Kashmir amid tension from China, orders to keep LPG in stock

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे