दिल्ली में कक्षा छह से आठ तक के लिए स्कूल खोलने पर त्योहारों के बाद लेंगे निर्णय: उप राज्यपाल

By भाषा | Updated: September 29, 2021 20:38 IST2021-09-29T20:38:27+5:302021-09-29T20:38:27+5:30

Decision will be taken on opening schools in Delhi for classes 6 to 8 after festivals: Lt Governor | दिल्ली में कक्षा छह से आठ तक के लिए स्कूल खोलने पर त्योहारों के बाद लेंगे निर्णय: उप राज्यपाल

दिल्ली में कक्षा छह से आठ तक के लिए स्कूल खोलने पर त्योहारों के बाद लेंगे निर्णय: उप राज्यपाल

नयी दिल्ली, 29 सितंबर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने यहां डीडीएमए की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बुधवार को कहा कि कक्षा छह से आठ तक के लिए स्कूल पुनः खोलने पर निर्णय त्योहारी मौसम बीतने के बाद लिया जाएगा। हालांकि, उप राज्यपाल ने इसका उल्लेख नहीं किया कि जूनियर कक्षाओं के लिए स्कूल किस महीने में खोले जाएंगे। बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि दीवाली के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं।

बैजल ने ट्वीट किया, “विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिए जाने के बाद, यह निर्णय लिया गया कि कक्षा छह से आठ तक के माध्यमिक स्कूलों को खोलने पर त्योहारी मौसम बीतने के बाद विचार किया जाएगा।”

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एक सूत्र ने कहा, “विशेषज्ञों द्वारा वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त करने और विभागों तथा संबंधित एजेंसियों द्वारा प्रयास किये जाने के बाद भी, इस पर जोर दिया गया कि कोविड उचित व्यवहार और उसे लागू करने से बचा नहीं जाना चाहिए, विशेष रूप से आगामी त्योहारी मौसम के दौरान।” गौरतलब है कि कई निजी स्कूल जूनियर कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision will be taken on opening schools in Delhi for classes 6 to 8 after festivals: Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे