जम्मू में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या तीन हुई

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:49 IST2021-11-07T18:49:11+5:302021-11-07T18:49:11+5:30

Death toll in firing in Jammu rises to three | जम्मू में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या तीन हुई

जम्मू में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या तीन हुई

जम्मू, सात नवंबर जम्मू के आर एस पुरा इलाके में गोलीबारी की एक घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों में से एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ की रविवार को मौत हो गई, जिससे इस घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आर एस पुरा के अरनिया के सालेहर गांव में शुक्रवार को किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी सरकारी राइफल से चार लोगों को गोली मारने वाले एक पुलिसकर्मी समेत दो आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मामले में दो व्यक्तियों, साबर चौधरी और आरिफ चौधरी के शव बरामद किए गए, जबकि बाबर चौधरी और परवीन कुमार को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि आपराधिक अतीत वाले बाबर चौधरी ने विशेष उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल से पंजाब के एक अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि साबर चौधरी के बड़े भाई बाबर का शव कठुआ से जीएमसी लाया गया और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाबर ने पूर्व में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत दो बार जेल की सजा काटी थी।

अधिकारियों ने बताया कि कानूनी और चिकित्सकीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने घटना की जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद मुख्य आरोपी के रूप में कांस्टेबल भूपिंदर सिंह का नाम सामने आया, जिसने चार लोगों पर अपनी एके राइफल से गोलीबारी की थी।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह के साथ उसका पूर्व सहयोगी कांस्टेबल सादिक भी था और दोनों गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll in firing in Jammu rises to three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे