गुजरात में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बावजूद मृतक दर कम: रूपाणी

By भाषा | Updated: March 25, 2021 16:38 IST2021-03-25T16:38:16+5:302021-03-25T16:38:16+5:30

Death rate low despite increase in Kovid-19 cases in Gujarat: Rupani | गुजरात में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बावजूद मृतक दर कम: रूपाणी

गुजरात में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बावजूद मृतक दर कम: रूपाणी

अहमदाबाद, 25 मार्च गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बावजूद इस नई लहर में मृत्यु दर कम है।

रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार मामलों की संख्या को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है लेकिन अगले एक सप्ताह तक संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “देशभर में संक्रमण की दर ज्यादा है जिसमें राज्य भी शामिल है। घबराने की जरूरत नहीं है। संक्रमण की दर अधिक होने के बावजूद (इस लहर में) मृतकों की संख्या कम है।”

उन्होंने कहा कि राज्य में प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है और अभी प्रतिदिन ढाई लाख लोगों को टीका दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “इस लहर में अगले एक सप्ताह तक संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका है और इसके बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death rate low despite increase in Kovid-19 cases in Gujarat: Rupani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे