पंचायत कार्यालय की कर्मी को आग लगाने वाले शख्स की मौत

By भाषा | Published: December 18, 2021 10:44 AM2021-12-18T10:44:39+5:302021-12-18T10:44:39+5:30

Death of the man who set Panchayat office worker on fire | पंचायत कार्यालय की कर्मी को आग लगाने वाले शख्स की मौत

पंचायत कार्यालय की कर्मी को आग लगाने वाले शख्स की मौत

कोझीकोड (केरल), 18 दिसंबर केरल में कोझीकोड जिले की एक ग्राम पंचायत कार्यालय में 22 वर्षीय महिला को आग लगाने के बाद आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गयी। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

थिक्कोडी के रहने वाले नंदकुमार (26) का अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी मौत हो गयी थी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद नंदकुमार ने भी खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी।

कम्प्यूटर विज्ञान में परास्नातक महिला महज चार दिन पहले ही पंचायत कार्यालय में परियोजना सहायक के पद पर तैनात हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों एक ही जगह के रहने वाले थे और ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ वक्त से एक-दूसरे को जानते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of the man who set Panchayat office worker on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे