वरिष्ठ पत्रकार डी. विजयमोहन की मृत्यु

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:38 IST2020-12-15T21:38:17+5:302020-12-15T21:38:17+5:30

Death of senior journalist D. Vijaymohan | वरिष्ठ पत्रकार डी. विजयमोहन की मृत्यु

वरिष्ठ पत्रकार डी. विजयमोहन की मृत्यु

तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा मलयाली भाषा के वरिष्ठ पत्रकार डी. विजयमोहन की मंगलवार को नयी दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। सूत्रों ने बताया कि उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था।

विजयमोहन (65) मलयाला मनोरमा के दिल्ली ब्यूरो में वरिष्ठ समन्वय संपादक के रूप में कार्यरत थे।

मूल रूप से केरल में तिरुवनंतपुरम के निवासी विजयमोहन 1978 में मलयाला मनोरमा से जुड़े और 1985 से नयी दिल्ली में थे।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला सहित तमाम नेताओं ने वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु पर शोक जताया है।

विजयमोहन का नयी दिल्ली के सेंट स्टीफन अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी जयश्री और पुत्र विष्णु हैं।

उन्होंने कविता संग्रह, आत्मकथा सहित कई अन्य किताबें भी लिखी हैं। उनकी एक पुस्तक को केरल ललित कला अकादमी पुरस्कार भी मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of senior journalist D. Vijaymohan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे