हमीरपुर में यमुना नदी में मिले शव, प्रशासन ने कहा- मौतें कोविड से नहीं

By भाषा | Published: May 10, 2021 10:39 PM2021-05-10T22:39:01+5:302021-05-10T22:39:01+5:30

Dead body found in Yamuna river in Hamirpur, administration said - Death not from Kovid | हमीरपुर में यमुना नदी में मिले शव, प्रशासन ने कहा- मौतें कोविड से नहीं

हमीरपुर में यमुना नदी में मिले शव, प्रशासन ने कहा- मौतें कोविड से नहीं

लखनऊ, 10 मई उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना नदी में पांच शव मिलने से इस बात को लेकर लोगों में दहशत फैल गई कि हो सकता है ये कोविड-19 से मरने वालों की लाशें हों। हालांकि, सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया।

हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, '' लोगों से बातचीत तथा शव को देखने से प्रथम दृष्टया ये कोरोना से हुई मृत्यु से संबंधित नहीं पाए गये, क्योंकि शव सामान्य परंपरागत कपड़ों से ढंके थे और किसी भी शव पर कोरोना से मृत्यु होने पर की जाने वाली पैकिंग नहीं थी।''

उन्होंने कहा कि सभी शवों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि छह मई को हमीरपुर में यमुना नदी पुल के नीचे शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं नायब तहसीलदार (सदर तहसील), हमीरपुर द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। मौके पर चार शव बहते हुए पाये गये थे तथा एक शव किनारे अधजला पड़ा था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि ये शव यमुना नदी के घाट पर लोगों द्वारा अपने परिजनों की मृत्यु के उपरांत जल में प्रवाहित (नदी में विसर्जित) कर देने के कारण दिख रहे हैं।

अधिकारियों को स्थानीय मछुआरों ने बताया कि मृतकों को परिजन पत्थर आदि बांधकर नदी में डाल देते हैं और पानी कम होने के कारण शव ऊपर आ गए हैं तथा कुछ शव पूर्ण रूप से जला ना होने पर भी पानी में डाल दे रहे हैं।

स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में ‘पंचक नक्षत्र’ चल रहा है, इस दौरान परंपरा के अनुसार लोग अधिकतर शव का दाह संस्कार न करके जल में प्रवाहित करते हैं ।

उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में पड़ोसी कानपुर जिले को भी सूचित कर दिया गया है कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें तथा घाट पर पुलिस बल लगाकर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body found in Yamuna river in Hamirpur, administration said - Death not from Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे