आगरा में पति-पत्नी के शव मिले, बेहोश बच्चियों में से एक की मौत

By भाषा | Updated: December 3, 2021 23:54 IST2021-12-03T23:54:55+5:302021-12-03T23:54:55+5:30

Dead bodies of husband and wife found in Agra, death of one of the unconscious girls | आगरा में पति-पत्नी के शव मिले, बेहोश बच्चियों में से एक की मौत

आगरा में पति-पत्नी के शव मिले, बेहोश बच्चियों में से एक की मौत

आगरा (उप्र), तीन दिसंबर थाना सिकंदरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक गेटबंद कॉलोनी के अंदर बने मकान में पति-पत्नी के शव मिले, जबकि परिवार की दो बच्चियां दूसरे मकान में बेहोश मिलीं। दोनों बच्चियों को उपचार के लिए डॉ. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जिनमें से एक की मौत हो गई।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पति-पत्नी के शव मिलने के बाद उनकी दो बच्चियां बेहोश मिलीं जिनमें से पांच वर्षीय काव्या नामक बच्ची की मौत हो गयी और 11 साल की आख्या नामक बच्ची अभी भी बेहोश है। उन्होंने कहा कि बेहोश बच्ची के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

मौके पर कथित सुसाइड नोट भी मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत पति-पत्नी के नाम योगेश मिश्रा और प्रतीक्षि थे। उन्होंने कहा कि पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था और योगेश का शव फंदे से लटका था। मूलरूप से योगेश एटा के जमुनापुर बाग वाला के निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, योगेश का इन्वर्टर और बैटरी का कारोबार पश्चिमपुरी में था और वह आगरा में मारुति एस्टेट में रह रहे थे, जबकि वंशी बिहार का वह मकान, जहां पति पत्नी के शव मिले,उस मकान की पहली मंजिल पर योगेश ने अपना दफ्तर बना रखा था और भूतल पर बने भवन पर ताला लगा हुआ है। उनकी दोनों बेटियां मारुति एस्टेट वाले मकान में बेहोश मिलीं।

ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार में कुछ विवाद के चलते यह घटना हुई और योगेश पहले अपनी बेटियों को विषाक्त पदार्थ देकर आए होंगे तथा फिर दफ्तर में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली होगी।

पुलिस के अनुसार, मौके पर मिले कथित सुसाइड नोट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया गया है।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेहोश बच्ची के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead bodies of husband and wife found in Agra, death of one of the unconscious girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे