डीसीजीआई ने बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के कोविड टीके के क्लीनिकल परीक्षण को दी मंजूरी

By भाषा | Published: September 2, 2021 12:20 AM2021-09-02T00:20:03+5:302021-09-02T00:20:03+5:30

DCGI approves clinical trial of Kovid vaccine of Biologicals E Ltd. | डीसीजीआई ने बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के कोविड टीके के क्लीनिकल परीक्षण को दी मंजूरी

डीसीजीआई ने बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के कोविड टीके के क्लीनिकल परीक्षण को दी मंजूरी

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हैदराबाद स्थित दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड को कुछ शर्तों के साथ पांच से 18 वर्ष की आयु के बच्चों पर उसके द्वारा निर्मित स्वदेशी कोविड-19 टीके का दूसरे/तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने की बुधवार को अनुमति दे दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के 'कॉर्बेवैक्स' टीके का क्लीनिकल परीक्षण देश में 10 स्थानों पर किया जाएगा।टीके का दूसरे/तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण का उद्देश्य बच्चों और किशोरों में इसकी सुरक्षा और प्रभाविता के अलावा यह पता लगाना है कि यह कितनी मात्रा में एंटीबॉडी विकसित करता है। डीसीजीआई की ओर से टीके के क्लीनिकल परीक्षण की अनुमति कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की सिफारिशों के आधार पर दी गई।अब तक डीसीजीआई की ओर से देश में विकसित किए गए जाइडस कैडिला के टीके जाइकोव-डी के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की गयी है जोकि देश में 12 से 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए उपलब्ध होने वाला यह पहला कोविड-19 रोधी टीका बन गया है। इस बीच, भारत बायोटेक की ओर से दो से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए विकसित किए जा रहे टीके के दूसरे/तीसरे चरण के क्लीनिकल ​​परीक्षणों के आंकड़ों पर अभी विचार किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DCGI approves clinical trial of Kovid vaccine of Biologicals E Ltd.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DCGI