दलित लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया जा रहा है- मंत्री जनक राम

By भाषा | Updated: June 8, 2021 15:14 IST2021-06-08T15:14:54+5:302021-06-08T15:14:54+5:30

Dalit girls are being forcibly converted and married - Minister Janak Ram | दलित लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया जा रहा है- मंत्री जनक राम

दलित लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया जा रहा है- मंत्री जनक राम

पटना, आठ जून बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता जनक राम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में महादलित समुदाय की लड़कियों को कथित तौर पर अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कर उनका निकाह कराए जाने को लेकर चिंता जतायी है ।

खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में उन्होंने गोपालगंज और जमुई के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को हाल ही में पत्र लिखकर इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग की है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का एक अन्य मामला मुजफ्फरपुर जिले में भी प्रकाश में आया है।

जमुई के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को गत चार जून को लिखे पत्र में राम ने चन्द्रदीप थाना अन्तर्गत दीननगर गांव में महादलित समाज की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर एक विशेष समुदाय के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने और आरोपियों द्वारा पीड़िता के पिता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का जिक्र करते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने को कहा है, ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके ।

गोपालगंज के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को गत छह जून को लिखे पत्र में राम ने कुचायकोट थाना अंतर्गत खानपट्टी गांव में महादलित समुदाय की एक लड़की का अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा शादी करने के इरादे से जबरन अपहरण कर लिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

उन्होंने इस तरह की घटनाओं को शर्मनाक एवं निंदनीय बताते हुए कहा कि महादलित परिवार के भाई-बहनों पर अत्याचार से समाज में असुरक्षा की भावना भी प्रबल होगी। ऐसी घटना से बाबा साहब आम्बेडकर जी के सोच एवं सिद्धांतों पर कुठाराघात होगा।

मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार आम जनों, गरीब, दलितों एवं असहायों को न्याय देने के प्रति कटिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि गत छह जून को बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी प्रदेश में विगत कुछ दिनों में दलितों पर अल्पसंख्यक समाज द्वारा कथित तौर पर अत्याचार किये जाने की घटनाएं काफी बढ़ जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रशासन को हर जगह चौकसी की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalit girls are being forcibly converted and married - Minister Janak Ram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे