Cyclone Remal: मिजोरम में भारी बारिश और भूस्खलन से 15 की मौत, मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 28, 2024 12:53 PM2024-05-28T12:53:25+5:302024-05-28T12:59:10+5:30

उत्तर-पूर्व के राज्य मिजोरम में मंगलवार को एक के बाद एक आये कई भूस्खलनों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है।

Cyclone Remal: 15 killed due to heavy rains and landslides in Mizoram, Chief Minister Lal Duhoma said, 'More workers are still trapped due to stone mine collapse' | Cyclone Remal: मिजोरम में भारी बारिश और भूस्खलन से 15 की मौत, मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया

फाइल फोटो

Highlightsमिजोरम में मंगलवार को आये कई भूस्खलनों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई हैचक्रवात रेमल के कारण मिजोरम को ऐसी भयानक आपदा का सामना करना पड़ रहा हैमुख्यमंत्री लालडुहोमा ने मृतकों के परिजनों को सहायता के तौर पर 4 लाख रुपये का ऐलान किया

आइजोल: उत्तर-पूर्व के राज्य मिजोरम में मंगलवार को आये एक के बाद एक कई भूस्खलनों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पत्थर की खदान ढहने से 11 लोग भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार मिजोरम में चक्रवात रेमल के कारण आए तूफान के कारण ऐसी भयानक आपदा का सामना करना पड़ रहा है।

समाचार वेबसाइट इंडियान एक्सप्रेस के अनुसार मिजोरम के मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने बताया कि सुबह 11.15 बजे तक 15 लोगों के मौत की पुष्टि की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 11 शव आइजोल जिले के मेल्थम और ह्लिमेन के बीच एक पत्थर की खदान में भूस्खलन स्थल से बरामद किए गए थे। मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने कहा कि मलबे में अभी भी और शव फंसे हुए हैं।

वहीं एक अन्य भूस्खलन स्थल से दो और शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक अन्य शव तीसरे स्थल से बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा, ''हमने राहत कार्य के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है और आज ही हम मृतकों के परिजनों को सहायता देंगे। तूफान अब कम हो रहा है लेकिन राज्य के कई हिस्सों में सिग्नल बहुत खराब है, इसलिए जानकारी इकट्ठा करना और प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो गया है।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की है। राज्य में खराब मौसम की स्थिति के कारण राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी स्कूलों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकारी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। सरकार ने निजी क्षेत्र के कार्यालयों को भी जहां तक ​​संभव हो 'घर से काम' मोड अपनाने की सलाह दी।

मिजोरम के अलावा, असम और मेघालय जैसे अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी मंगलवार को तूफान देखने को मिल रहा है। तूफान में सड़क का एक हिस्सा बह जाने से असम के हाफलोंग और सिलचर के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है।

Web Title: Cyclone Remal: 15 killed due to heavy rains and landslides in Mizoram, Chief Minister Lal Duhoma said, 'More workers are still trapped due to stone mine collapse'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे