साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से निकाले पैसे
By भाषा | Updated: September 11, 2021 14:37 IST2021-09-11T14:37:07+5:302021-09-11T14:37:07+5:30

साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से निकाले पैसे
नोएडा (उप्र),11 सितंबर नोएडा में दो महिलाओं सहित तीन लोगों के साथ साइबर ठगी कर उनके खाते से पैसे निकालने का मामला सामने आया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 40 में रहने वाली एकता रावत ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि अज्ञात साइबर ठगों ने केवाईसी अद्यतन करने के नाम पर उनसे संपर्क किया, तथा अपनी बातों में फंसाकर उनसे, उनके बैंक की जानकारी ले ली।
उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 82 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य घटना में सेक्टर 37 में रहने वाली लीना रावत ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया, तथा उनके बैंक खाते की कुछ जानकारियां हासिल कर, 50 हजार रुपए निकाल लिए।
उन्होंने बताया कि थाना फेस- 3 में शुभ आशीष दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उनके खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 71,997 रुपए लिए। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब उनके मोबाइल फोन में पैसे निकालने का मैसेज आया।
पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।