CUET UG Result 2023: सीयूईटी-यूजी नतीजे 17 जुलाई तक घोषित होंगे, यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, ऐसे कर सकते हैं चेक, इस वेबसाइट पर उपलब्ध

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 13, 2023 07:10 PM2023-07-13T19:10:26+5:302023-07-13T19:11:43+5:30

CUET UG Result 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीयूईटी-यूजी के नतीजे 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।

CUET UG Result 2023 exam results nta cuet samarth ac in direct link cut off 17 july nta-ac-in Steps to check results NTA official websites | CUET UG Result 2023: सीयूईटी-यूजी नतीजे 17 जुलाई तक घोषित होंगे, यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, ऐसे कर सकते हैं चेक, इस वेबसाइट पर उपलब्ध

file photo

Highlightsछात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने अंक ऑनलाइन देख सकेंगे।cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा।विषय-वार टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर की भी घोषणा करने की उम्मीद है।

CUET UG Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम घोषित करेगी। यह आधिकारिक घोषणा के बाद cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके अपने अंक ऑनलाइन देख सकेंगे।

अंतिम उत्तर कुंजी 12 जुलाई, 2023 को जारी की गई है। एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी परिणामों के साथ विषय-वार टॉपर्स के नाम और उनके स्कोर की भी घोषणा करने की उम्मीद है। अंतिम उत्तर कुंजी परिणाम के बाद प्रकाशित की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीयूईटी-यूजी के नतीजे 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।

सीयूईटी यूजी परिणाम 2023: एनटीए की आधिकारिक वेबसाइटें

nta.ac.in

cuet.samarth.ac.in।

सीयूईटी यूजी परिणाम 2023: परिणाम जांचने के चरण-

cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

'उम्मीदवार गतिविधि' टैब के अंतर्गत परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और अंक पत्र देखें।

इससे पहले, नतीजों के 15 जुलाई तक घोषित किए जाने की उम्मीद थी। देश भर के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू होगी। कुमार ने कहा, "सीयूईटी-यूजी परिणाम 17 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। जब हम नतीजे घोषित करें तो इन्हें त्रुटि रहित होना चाहिए।

सीयूईटी-यूजी के प्रबंधन की जटिलता को देखें - 841 प्रश्नपत्रों का उपयोग किया गया, 214 विभिन्न भाषाओं में... इनके प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की कुल संख्या 1.48 लाख थी।” उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को 29 जून से एक जुलाई के बीच उत्तर पुस्तिकाओं को चुनौती देने का मौका दिया गया।

उन्होंने कहा कि करीब 25,782 चुनौतियां मिलीं जिनमें 3,886 भिन्न थीं। कुमार ने कहा कि परिणामों को अंतिम रूप देने में समय लगता है और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा परिणाम समिति डेटा की जांच करेगी और परिणाम घोषणा की दिशा में आगे बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) का प्रयास सोमवार तक या उससे पहले परिणाम घोषित करने का है। इस साल सीयूईटी-यूजी के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन मिले थे, जो पिछले साल के पहले संस्करण की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है।

Web Title: CUET UG Result 2023 exam results nta cuet samarth ac in direct link cut off 17 july nta-ac-in Steps to check results NTA official websites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे