क्रूज़ मादक पदार्थ मामला: सतर्कता दल लोअर परेल, क्रूज़ टर्मिनल पहुंचा

By भाषा | Updated: November 8, 2021 14:16 IST2021-11-08T14:16:52+5:302021-11-08T14:16:52+5:30

Cruise narcotics case: Vigilance team reaches Lower Parel, cruise terminal | क्रूज़ मादक पदार्थ मामला: सतर्कता दल लोअर परेल, क्रूज़ टर्मिनल पहुंचा

क्रूज़ मादक पदार्थ मामला: सतर्कता दल लोअर परेल, क्रूज़ टर्मिनल पहुंचा

मुंबई, आठ नवंबर राष्ट्रीय स्वापक ब्यूरो (एनसीबी) का दिल्ली से आया सतर्कता दल क्रूज़ मादक पदार्थ मामले में आरोपी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बेटे को छोड़ने के लिए एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों के पैसे मांगने के आरोपों की जांच करने के लिए सोमवार को यहां पहुंचा।

इस दल ने लोअर परेल इलाके में इंडियाना होटल के बाहर एक स्थान का दौरा किया, जहां शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी और एनसीबी के गवाह केपी गोसावी से कथित तौर पर मुलाकात की थी। दल उस टर्मिनल पर भी पहुंचा, जहां कॉर्डेलिया क्रूज़ जहाज खड़ा है। दो अक्टूबर की कथित मादक पदार्थ पार्टी इसी जहाज में हुई थी।

एनसीबी के उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल कुछ और स्थानों पर भी जा सकता है। वह, मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल का भी बयान दर्ज करेगा। एनसीबी ने रविवार को सैल को पूछताछ के लिए समन किया था, जो गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करता है।

सैल ने पिछले महीने एक हलफनामा दाखिल करते हुए, आरोप लगाया था कि उन्होंने क्रूज़ जहाज छापेमारी मामले में केपी गोसावी और अन्य गवाहों को फोन पर किसी सैम डिसूजा से बात करते सुना था। सैल के मुताबिक, बातचीत में 25 करोड़ रुपये की मांग का जिक्र था, जिसमें से आठ करोड़ रुपये एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।

सैल के आरोपों की जांच के लिए सतर्कता जांच के आदेश दिए गए हैं।

वहीं, सैम डिसूजा ने उच्च न्यायालय में दायर गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका में दावा किया है कि गोसावी ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए पूजा ददलानी से 50 लाख रुपये लिए थे। तीन अक्टूबर को आर्यन की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने यह पैसे वापस कर दिए।

डिसूजा ने यह भी कहा था कि उन्होंने ददलानी से एक मित्र के माध्यम से सम्पर्क किया था और गोसावी के साथ लोअर परेल इलाके में उनसे मुलाकात की थी।

एनसीबी के दिल्ली सतर्ककता दल का यह दूसरा मुंबई दौरा है। वह पिछले महीने भी मुंबई आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cruise narcotics case: Vigilance team reaches Lower Parel, cruise terminal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे