CRIME अलर्टः कश्मीर से तस्करी, 100 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त, 3.5 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा

By भाषा | Published: October 9, 2020 07:20 PM2020-10-09T19:20:45+5:302020-10-09T19:20:45+5:30

पुलिस ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर इस खेप को जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में सिंह ने कबूला कि वह यह चूरापोस्त अवैध रूप से कश्मीर से पंजाब ले जा रहा था।

CRIME alert up mp gujrat jk indore smuggling Kashmir seized 100 kg of sawdust ganja worth Rs 3.5 crore | CRIME अलर्टः कश्मीर से तस्करी, 100 किलोग्राम चूरापोस्त जब्त, 3.5 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा

गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर इसमें 1,733.43 किलोग्राम गांजा मिला।

Highlightsजम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान एक पुलिस दल ने बनिहाल में एक ट्रक को पकड़ा और उसे उसमें चूरापोस्त मिला।पुलिस ने बनिहाल थाने में एक मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है।मादक पदार्थों के काले बाजार में इस बड़ी खेप की कीमत 3.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जम्मूः कश्मीर से पंजाब में 100 किलोग्राम चूरापोस्त तस्करी के माध्यम से भेजने की कोशिश शुक्रवार को रामबण जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ विफल कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान एक पुलिस दल ने बनिहाल में एक ट्रक को पकड़ा और उसे उसमें चूरापोस्त मिला। पुलिस ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर इस खेप को जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में सिंह ने कबूला कि वह यह चूरापोस्त अवैध रूप से कश्मीर से पंजाब ले जा रहा था। पुलिस ने बनिहाल थाने में एक मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है।

कंटेनर में छिपाकर उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा 3.5 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक शुक्रवार को एक कंटनेर में छिपाकर उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा 1,700 किलोग्राम से ज्यादा गांजा पकड़ा। मादक पदार्थों के काले बाजार में इस बड़ी खेप की कीमत 3.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

डीआरआई की जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुखबिर की पक्की सूचना पर भोपाल के बाहरी इलाके के एक टोल नाके के पास कंटेनर ट्रक को रोका गया। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत इस मालवाहक गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर इसमें 1,733.43 किलोग्राम गांजा मिला। इस मादक पदार्थ को 788 पैकेटों में रखा गया था।

विज्ञप्ति के मुताबिक शातिर तस्करों ने कंटेनर के भीतर गांजे के ये पैकेट छिपाने के लिए ड्राइवर सीट के पीछे खास जगह बनाई थी। विज्ञप्ति में बताया गया कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप ले जा रहा कंटेनर आंध्रप्रदेश से चला था और इसकी मंजिल उत्तरप्रदेश थी। कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इसमें खाली ड्रम लाद दिए गए थे। विज्ञप्ति के मुताबिक गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। विस्तृत जांच जारी है।

मप्र से गुजरात ले जाया जा रहा 20.75 लाख रुपये कीमत का डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस ने 1035 किलोग्राम डोडाचूरा ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक से जब्त डोडाचूरा की कीमत 20.75 लाख रुपये आंकी गयी है। जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि आठ अक्टूबर को रात में थांदला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ट्रक में डोडाचूरा के बड़ी खेप लेकर गुजरात सीमा की ओर पिटोल जा रहा है।

सूचना पर पुलिस दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर नौगांवा रोड पर ट्रक की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि तलाशी में ट्रक में भरी लगभग 200 खाद की बोरियों में से 51 बोरियों में 1035 किलोग्राम डोडाचूरा भरा हुआ था। इसकी बाजार में कीमत 20.75 लाख रुपये आंकी गयी है।

एसपी ने बताया कि तस्करी के मामले में बाड़मेर राजस्थान के रहने वाले ट्रक चालक गोपाराम जाट (25) को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह मादक पदार्थ नीमच से गुजरात के हिम्मत नगर ले जा रहा था। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।

Web Title: CRIME alert up mp gujrat jk indore smuggling Kashmir seized 100 kg of sawdust ganja worth Rs 3.5 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे