500 वर्ष पुराने जलाशय के बांध में दरारें आयी, ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा गया

By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:59 IST2021-11-21T20:59:30+5:302021-11-21T20:59:30+5:30

Cracks in 500 year old reservoir dam, villagers were asked to vacate the village | 500 वर्ष पुराने जलाशय के बांध में दरारें आयी, ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा गया

500 वर्ष पुराने जलाशय के बांध में दरारें आयी, ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा गया

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 21 नवंबर आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिला प्रशासन ने रविवार शाम को सार्वजनिक चेतावनी जारी करके लोगों को 16 गांवों को तुरंत खाली करने के लिए कहा है क्योंकि यहां से 14 किलोमीटर दूर रामचंद्र मंडल स्थित 'रायलचेरुवु' नामक 500 साल पुराने विशालकाय जलाशय के बांध में कुछ मामूली दरारें आ गई हैं।

अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण, सबसे पुराने जलाशय में अब पहली बार पूरी क्षमता से पानी भरा था और छोटी-मोटी दरारें आने लगीं।

विशेष अधिकारी पीएस प्रद्युम्न, चित्तूर के जिला कलेक्टर एम हरिनारायणण, तिरुपति के पुलिस अधीक्षक वेंकट अप्पला नायडू के साथ राजस्व और सिंचाई अधिकारियों ने जलाशय का दौरा किया और किसी भी खतरे को टालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल जलाशय के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है, हालांकि, एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को गांवों को तीन दिनों के लिए तुरंत खाली कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने कीमती सामान के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों या पास के इंजीनियरिंग कॉलेजों में चले जाना चाहिए जो उनके लिए तैयार किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cracks in 500 year old reservoir dam, villagers were asked to vacate the village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे