Covid strain Omicron का असर, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 31 दिसंबर तक रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र में अलर्ट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 3, 2021 14:12 IST2021-12-03T14:10:26+5:302021-12-03T14:12:12+5:30
Covid strain Omicron: केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में एहतियात के तौर पर रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

वैरिएंट ओमीक्रोन पर बढ़ती चिंताओं के बीच कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू लगा दिया। (file photo)
Covid strain Omicron: केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में नए कोरोनो वायरस वैरिएंट ओमीक्रोन पर बढ़ती चिंताओं के बीच कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू लगा दिया।
केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बृहस्पतिवार से रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक, 31 दिसंबर तक कर्फ्यू रहेगा। केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा जारी पिछले दिशानिर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी 31 दिसंबर या अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
इसके अलावा, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन द्वारा जारी पिछले दिशा-निर्देश और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) 31 दिसंबर या अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे। इससे पहले, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद अप्रैल में केंद्र शासित प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था।
हालांकि, कुछ महीने पहले स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद धीरे-धीरे आवाजाही पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए थे। आदेश में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हालिया परामर्श का हवाला दिया गया जिसमें अफ्रीका के कुछ देशों में कोविड-19 के बी.1.1529 के स्वरूप के मामले आने के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ‘‘सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच’’ के लिए कहा गया था।
महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित : सरकार
महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद से आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा उनके नजदीकी संपर्क में आए तीन अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इन सभी लोगों के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित तो नहीं। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर देश भर में हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
महाराष्ट्र में 30 नवंबर की रात से दो दिसंबर की सुबह तक कुल 861 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गयी, जिनमें से तीन यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हवाई अड्डे और क्षेत्र निगरानी दोनों से कुल 28 नमूनों को जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।’’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।