सीबीएसई के बाद नीट परीक्षा स्थगित, 18 अप्रैल को होनी थी, अगली तारीख बाद में होगी घोषित

By एसके गुप्ता | Published: April 15, 2021 08:32 PM2021-04-15T20:32:18+5:302021-04-15T20:33:20+5:30

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

covid NEET exam postponed after CBSE held on April 18 next date will be announced later | सीबीएसई के बाद नीट परीक्षा स्थगित, 18 अप्रैल को होनी थी, अगली तारीख बाद में होगी घोषित

परीक्षा के लिए कुल 1,74,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

Highlightsयह पहला मौका है जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है।नीट पीजी परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग लगातार हो रही थी।परीक्षा का आयोजन देश के 162 शहरों में होना था।

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने नीट-पीजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर) को स्थगित कर दिया है।

यह परीक्षा 18 अप्रैल को होने वाली थी, इसकी अब अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद होने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद से लगातार अन्य परीक्षाओं के स्थगित होने की मांग बढ़ गई है।

इसके चलते 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट पीजी परीक्षा 2021 को स्थगित करने की मांग लगातार हो रही थी। परीक्षा के लिए कुल 1,74,886 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 24,360 छात्रों ने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए और 12,690 ने मास्टर ऑफ सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 

यह परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होनी थी और परिणाम 31 मई को जारी किए जाने थे। परीक्षा का आयोजन देश के 162 शहरों में होना था। इस परीक्षा के जरिए 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी, प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में दाखिला दिया जाता है।

परीक्षा में शामिल होने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स का कहना है कि देश में कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुए हालातों को देखते हुए अब ऐसे हालातों में आगामी नीट परीक्षा को स्थगित किया जाना ही उचित है। सरकार ने छात्रों और अभिभावकों की परेशानी को समझते हुए नीट पीजी 2021 की परीक्षा स्थगित किए जाने का फैसला लिया है। नीट पीजी परीक्षा रद किए जाने को लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर और फेसबुक पर नीट पीजी 2021 को हैशटैग #postponeneetpg का अभियान भी चलाया था।

Web Title: covid NEET exam postponed after CBSE held on April 18 next date will be announced later

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे