आईसीएमआर ने कहा-लापरवाही के कारण महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, 172 दिन बाद 72000 के पार केस

By एसके गुप्ता | Published: April 1, 2021 07:42 PM2021-04-01T19:42:55+5:302021-04-01T19:43:50+5:30

महाराष्ट्र में इस साल मार्च में कोविड-19 के 6,51,513 मामले आए जो पिछले पांच महीने में आए कुल मामलों का 88.23 प्रतिशत हैं।

covid ICMR negligence number of corona infected increased Maharashtra cases crossed 72000 after 172 days | आईसीएमआर ने कहा-लापरवाही के कारण महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, 172 दिन बाद 72000 के पार केस

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हाल में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को एक पत्र में इसी तरह के कारणों का उल्लेख किया था। (file photo)

Highlights पिछले साल एक अक्टूबर और 28 फरवरी 2021 के बीच कोरोना वायरस के 7,38,377 मामले सामने आए। आंकड़ों से पता चलता है कि पूर्व के महीनों की तुलना में मार्च 2021 में संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोग उपयुक्त व्यवहार नहीं अपना रहे हैं।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले चौबीस घंटे में रिकॉर्ड 72330 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अकेले महाराष्ट्र से ही 39544 लोग संक्रमित हुए हैं। आईसीएमआर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. निवेदिता गुप्ता ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के बढ़ते कोहराम की वजह, लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है। मास्क को गले में लटकाना या कान पर एक तरफ टांगकर चलना मास्क पहनना नहीं है।

मास्क पहनने का मतलब है कि मुंह और नाक ठीक से ढके रहें, कोई बात करे तो उसके ड्रॉपलेट आपकी सांस के जरिए आपके शरीर में न जाएं। उचित दूरी के नियमों का पालन करें और निश्चित समय अंतराल के बाद हाथों को साबुन से 20 सैकेंड तक धोएं। सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए गुरूवार को कहा है कि अप्रैल माह में रोजाना यानि छुट्‌टी के दिन भी कोरोना वैक्सीन लगेगी।

आईसीएमआर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. निवेदिता गुप्ता ने लोकमत से कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने की सबसे बड़ी वजह लोगों द्वारा उचित व्यवहार की कमी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को कहा है कि कोरोना से 90 फीसदी मौतें 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की हो रही है। यही वजह है कि अब से देशभर में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की वैक्सीनेशन शुरू कर दी गई है।

देश में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अप्रैल महीने में रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। इसका मतलब सरकारी छुट्टी यानी गजटैड होलीडे के दिन भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। वैक्सीन सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों और कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर रोज लगेगी। देश में करीब 172 दिन बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 72,330 नए मामले सामने आए हैं जबकि 459 लोगों की मौत हुई है।

बॉक्सः महाराष्ट्र में बढ़ता कोरोना संक्रमण का ग्राफ

 

दिनांक  -  एक दिन में दर्ज कोरोना संक्रमित मामले

25 मार्च -            31855

26 मार्च -            35952

27 मार्च -            36902

28 मार्च -            35726

29 मार्च -            40414

30 मार्च -            31643

31 मार्च - 27918

01 अप्रैल -39544

Web Title: covid ICMR negligence number of corona infected increased Maharashtra cases crossed 72000 after 172 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे