दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.72 फीसदी, 501 नए मामले, नोएडा में 19 बच्चे सहित 65 पॉजिटिव

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 18, 2022 11:07 PM2022-04-18T23:07:51+5:302022-04-18T23:08:46+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में कोविड-19 के 501 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,69,051 हो गई।

covid Delhi reports 501 fresh cases Positivity rate 7-72 zero deaths last 24 hours Active cases 1729 | दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.72 फीसदी, 501 नए मामले, नोएडा में 19 बच्चे सहित 65 पॉजिटिव

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नये मामले सामने आये थे।

Highlightsमृतक संख्या 26,160 पर अपरिवर्तित रही।संख्या एक दिन पहले की तुलना में 16 कम है।जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से मिली।

नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड​​-19 संक्रमण दर सोमवार को बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई, जबकि शहर में संक्रमण के 501 नए मामले सामने आये। यह संख्या एक दिन पहले की तुलना में 16 कम है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से मिली।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में कोविड-19 के 501 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,69,051 हो गई। वहीं मृतक संख्या 26,160 पर अपरिवर्तित रही क्योंकि इस दौरान किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नये मामले सामने आये थे। सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले कुल 6,492 कोविड​​​​-19 जांच की गई थी। इसके अनुसार कुल 1,188 कोविड रोगी घर पर पृथकवास में हैं।

उप्र के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि गौतमबुद्ध नगर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 332 तक पहुंच गई है जिनमें करीब 100 बच्चे शामिल हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार की सुबह छह बजे से 65 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि इस अवधि के दौरान 13 लोग ठीक हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘महामारी के 65 नए मामले सामने आये है जिनमें 19 बच्चों के संक्रमित होने के मामले भी शामिल हैं।’’

Web Title: covid Delhi reports 501 fresh cases Positivity rate 7-72 zero deaths last 24 hours Active cases 1729

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे