Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड केस बेकाबू, 20181 नए मामले, सात रोगियों की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 19.60%

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2022 07:59 PM2022-01-08T19:59:10+5:302022-01-08T20:00:22+5:30

Covid cases in india: आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 839 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,80,602 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

Covid cases in Delhi 20181 fresh cases 7 deaths Active cases 48,178 Daily positivity rate 19-6% Death toll 25143 | Covid cases in Delhi: दिल्ली में कोविड केस बेकाबू, 20181 नए मामले, सात रोगियों की मौत, संक्रमण दर बढ़कर 19.60%

79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं।

Highlightsमहामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,503 हो गयी है।संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,62,440 हो गयी है। चित्तूर जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 175 नये मामले सामने आए।

Covid cases in Delhi: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोविड-19 के 407 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई। इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं।

लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है। इनमें से 25,909 गृह पृथकवास में हैं।

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आए, 242 रोगियों की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,70,179 हो गई जबकि 242 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,547 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। मौत के नए मामलों में 209 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 33 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 1,219 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एर्नाकुलम में 1,214 और कोझिकोड़ में 580 नए मामले सामने आए। राज्य में बीते 24 घंटे में 60,075 नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 31,098 है। इनमें से केवल सात प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं।'' इस बीच, 2,463 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 51,97,960 हो गई है।

Web Title: Covid cases in Delhi 20181 fresh cases 7 deaths Active cases 48,178 Daily positivity rate 19-6% Death toll 25143

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे