केंद्र सरकार ने कहा- तेजी से घट रहे हैं कोरोना मामले, 7 मई को 4 लाख से अधिक केस, अभी एक लाख से कम, 79 प्रतिशत की कमी

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 8, 2021 05:32 PM2021-06-08T17:32:42+5:302021-06-08T20:29:24+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोविड-19 के 20,822 मामले सामने आए हैं और प्रति 10 लाख की आबादी पर 252 लोगों की मौत हुई है जो विश्व में सबसे कम है।

covid 86498 case Almost 79% decline 322 districts have seen decline in daily cases in last one month | केंद्र सरकार ने कहा- तेजी से घट रहे हैं कोरोना मामले, 7 मई को 4 लाख से अधिक केस, अभी एक लाख से कम, 79 प्रतिशत की कमी

पूरी आबादी का टीकाकरण होने तक कोविड रोधी व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया है। (file photo)

Highlightsदेश में रोजाना कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार और तेजी से गिरावट आ रही है।सरकार ने जोर दिया कि कोविड-19 संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए।भविष्य में किसी और लहर को आने से रोका जा सके।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं। कोविड-19 के नए मामलों में काफी कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है, सात मई के चरम के मुकाबले आंकड़ों में लगभग 79 प्रतिशत की कमी आई है।

सरकार ने महामारी की और लहरों से बचने के लिए पूरी आबादी का टीकाकरण होने तक कोविड रोधी व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविशील्ड की 25 करोड़ और कोवैक्सीन की 19 करोड़ खुराकों के लिए नया ऑर्डर दिया है। 

लॉकडाउन में ढिलाई के बावजूद हमें कुछ महीने तक बड़ी संख्या में एकत्र होने से बचने की आवश्यकता है। कोविड के दैनिक मामलों में लगातार व तेजी से गिरावट आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने महामारी की स्थिति पर आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि सात मई को चरम स्तर पर पहुंचने के बाद से दैनिक नए मामलों में करीब 79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

उन्होंने कोविड की दूसरी लहर पर कहा कि दैनिक नए मामलों में लगातार और तेजी से गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति दस लाख आबादी पर कोरोना वायरस के 20,822 मामले आए और 252 मौतें हुई हैं जो दुनिया में सबसे कम है। भविष्य में कोरोना की किसी और लहर को रोकने के लिए सरकार ने आबादी का टीकाकरण होने तक कोविड संबंधी उपयुक्त व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया।

Web Title: covid 86498 case Almost 79% decline 322 districts have seen decline in daily cases in last one month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे