कोरोना संकटः दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, CM केजरीवाल ने कहा- थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन चिंता की बात नहीं

By रामदीप मिश्रा | Published: May 25, 2020 12:46 PM2020-05-25T12:46:23+5:302020-05-25T12:48:29+5:30

केजरीवाल ने स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा, '829 बेड सरकारी सिस्टम में हैं उनमें से 3164 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है। 3829 में 1478 बेड भरे हुए हैं। सरकार के पास 250 वेंटीलेटर हैं उनमें से 11 वेंटीलेटर इस्तेमाल हो रहे हैं।'

COVID-19 cases have increased in Delhi due to relaxation in lockdown, 6617 are active cases says Arvind Kejriwal | कोरोना संकटः दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, CM केजरीवाल ने कहा- थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन चिंता की बात नहीं

सीएम केजरीवाल कोरोना को लेकर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में हैं और कोई भी घबराने वाली बात नहीं है। दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रीय मामले 6617 हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। 

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नहीं ले रहा है। लॉकडाउन में ढील देने के बाद से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में हैं और कोई भी घबराने वाली बात नहीं है। दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रीय मामले 6617 हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दिल्ली में अभी 13418 पॉजिटिव केस हैं। इनमें से 6540 ठीक हो गए और 6617 अभी बीमार हैं। यानी जितने ठीक हुए उतने ही बीमार हुए। कोरोना की वजह से 261 लोगों की मौत हुई है।'

उन्होंने कहा, '17 तारीख को लॉकडाउन में काफी ढील दी गई थी आज एक हफ्ते बाद मैं ये कह सकता हूं कि स्थिति नियंत्रण में हैं और कोई घबराने वाली बात नहीं है, जब लॉकडाउन में ढील दी गई थी तब हमें ये उम्मीद थी केस में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, थोड़ी बढ़ोतरी हुई है लेकिन चिंता की बात नहीं है।'

केजरीवाल ने स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा, '829 बेड सरकारी सिस्टम में हैं उनमें से 3164 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है। 3829 में 1478 बेड भरे हुए हैं। सरकार के पास 250 वेंटीलेटर हैं उनमें से 11 वेंटीलेटर इस्तेमाल हो रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में 677 बेड हैं उनमें से 509 भर चुके हैं। दिल्ली के 117 प्राइवेट अस्पतालों में कल ऑर्डर जारी किया गया है कि उन्हें अपने 20% बेड कोरोना के इलाज के लिए रखने पड़ेगें।'

आपको बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में में कुल 90 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि रानीबाग में ऋषि नगर और रामपुरा को निषिद्ध क्षेत्र की श्रेणी में रखा गया है। निषिद्ध क्षेत्र की श्रेणी से बाहर किए गए इलाके दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के हरि नगर विस्तार, कोटला मुबारकपुर, शाहीन बाग और उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी में ई एवं सी ब्लॉक में स्थित हैं। अब तक दिल्ली में 41 इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र की श्रेणी से बाहर किया गया है। तीन से अधिक संक्रमण के मामले वाले इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाता है। 

वहीं, कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण करीब दो महीने से बंद पड़ी घरेलू विमान सेवाओं के सोमवार को बहाल होने के बाद सुबह पौने पांच बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले घरेलू विमान ने उड़ान भरी। पहले विमान में यात्रा करने वालों में अर्धसैनिक बल के जवान, सेना के जवान, छात्र और प्रवासी शामिल थे, जो रेलवे द्वारा चलाई गई विशेष ट्रेनों के टिकट नहीं ले पाए थे। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से पुणे के लिए पहला विमान सुबह पौने पांच बजे रवाना हुआ। जबकि मुम्बई हवाई अड्डे से पटना के लिए पौने सात बजे पहले विमान ने उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि सोमवार को देश में करीब 600 विमान उड़ान भरेंगे। 

Web Title: COVID-19 cases have increased in Delhi due to relaxation in lockdown, 6617 are active cases says Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे