भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 16 लाख पार, एक दिन में आए सर्वाधिक 54708 मामले

By निखिल वर्मा | Published: July 30, 2020 11:44 PM2020-07-30T23:44:04+5:302020-07-31T00:07:09+5:30

worldometers वेबसाइट के अनुसार भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 16,39,092 हो गई है.

Covid-19 cases cross 16 lakh mark in India with biggest single-day spike of 54708 infections | भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 16 लाख पार, एक दिन में आए सर्वाधिक 54708 मामले

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsआंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 54,708 मामले दर्ज किये गये हैं कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है तथा मृत्युदर 2.21 फीसदी है।

भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 16 लाख पार पहुंच गई है। कोविड-19 की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 35 हजार 783  हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में 545,914 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 10,57,395  लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है तथा मृत्युदर 2.21 फीसदी है। कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल है। अब तक देश में 1.8 करोड़ जांच हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 जुलाई तक 1,81,90,382 नमूनों की जांच हुई। वहीं 4,46,642 नमूनों की जांच बुधवार को हुई।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 11,147 नये मामले सामने आए

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,147 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 4,11,798 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक दिन में 266 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। इससे प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,729 हो गई है।

विभाग ने कहा कि गुरुवार को संक्रमण मुक्त हुए 8,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,48,615 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,48,454 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,70,128 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 60.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.58 प्रतिशत है।

बिहार में 285 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 48,001 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 285 पहुंच गई और इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,001 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भोजपुर में चार, रोहतास में तीन तथा जहानाबाद, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 285 हो गई।

Web Title: Covid-19 cases cross 16 lakh mark in India with biggest single-day spike of 54708 infections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे