लाइव न्यूज़ :

न्यायालय नीट में आरक्षण के केंद्र के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत

By भाषा | Updated: September 6, 2021 21:35 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह सितंबर उच्चतम न्यायालय मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सोमवार को सहमत हो गया।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने याचिकाओं पर केंद्र और मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) को नोटिस जारी किया और याचिकाओं को एक लंबित मामले के साथ जोड़ दिया।

याचिकाकर्ता नील ऑरेलियो नून्स और अन्य की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद पी दातार ने दलील दी कि यह निर्णय मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ है, क्योंकि इससे यह भी सवाल उठता है कि क्या क्षैतिज या ऊर्ध्वाधर आरक्षण होना चाहिए।

पीठ ने कहा कि वह नोटिस जारी करेगी और मामले को एक साथ जोड़ दिया।

एक अन्य याचिकाकर्ता यश टेकवानी तथा अन्य की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि पहले के एक फैसले में सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि उच्च डिग्री पाठ्यक्रमों में कोई आरक्षण नहीं होगा। पीठ ने उनसे कहा कि संबंधित मामले में वह पहले ही नोटिस जारी कर रही है। पीठ ने दो सप्ताह में प्रतिवादियों से जवाब देने को कहा।

सिंह ने कहा कि केंद्र के फैसले का असर नीट पर पड़ेगा। टेकवानी और अन्य ने अपनी याचिका में कहा है कि वे डॉक्टर हैं और उनके पास भारत के किसी विश्वविद्यालय या संस्थान द्वारा प्रदान की गई एमबीबीएस की मान्यता प्राप्त डिग्री है, जो राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत है।

अधिवक्ता तन्वी दुबे के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं ने औपबंधिक / स्थायी पंजीकरण प्राप्त कर लिया है तथा वे 11 सितंबर को प्रस्तावित नीट-पीजी 2021 के अभ्यर्थी हैं।

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता और इसी तरह से प्रभावित अन्य उम्मीदवार यह जानकर हैरान हैं कि एमसीसी ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 से 15 प्रतिशत यूजी और 50 प्रतिशत पीजी अखिल भारतीय कोटा सीटों (एमबीबीएस/बीडीएस और एमडी/एमएस/एमडीएस) में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू करने का संकल्प लिया है।

याचिकाकर्ताओं ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से आरक्षण मानदंड को लागू करने के लिए एमसीसी द्वारा जारी 29 जुलाई के नोटिस को रद्द करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री यौन उत्पीड़नः अभिनेता दिलीप बरी, मुख्य आरोपी सुनील एनएस उर्फ ‘पल्सर सुनी’ सहित 6 दोषी करार

क्रिकेटइंग्लिश काउंटी मैच में जानबूझकर चकिंग की, शाकिब अल हसन ने कहा-शारीरिक थकान वजह, 70 से अधिक ओवर की गेंदबाजी

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव