'केसीआर की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है', शाह ने तेलंगाना के लोगों से राज्य सरकार को 'उखाड़ फेंकने' को कहा

By रुस्तम राणा | Published: August 27, 2023 06:22 PM2023-08-27T18:22:48+5:302023-08-27T18:22:48+5:30

खम्मम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं तेलंगाना के लोगों से यह कहने आया हूं कि केसीआर की भ्रष्ट सरकार की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।''

'Countdown For KCR's Departure Has Begun': Amit Shah Asks Telangana Voters To 'Uproot' His Govt | 'केसीआर की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है', शाह ने तेलंगाना के लोगों से राज्य सरकार को 'उखाड़ फेंकने' को कहा

'केसीआर की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है', शाह ने तेलंगाना के लोगों से राज्य सरकार को 'उखाड़ फेंकने' को कहा

Highlightsअमित शाह ने केसीआर की भ्रष्ट सरकार की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैकेंद्रीय मंत्री ने रविवार को खम्मम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कियातेलंगाना चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, इस बार बीजेपी से कोई सीएम बनेगा

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को तेलंगाना की के.चंद्रशेखर राव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'भ्रष्ट सरकार' की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खम्मम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं तेलंगाना के लोगों से यह कहने आया हूं कि केसीआर की भ्रष्ट सरकार की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।''

शाह ने अपने संबोधन में कहा, "केसीआर की पार्टी का चुनाव चिन्ह कार है। वह कार (बीआरएस पार्टी का चुनाव चिन्ह) भद्राचलम तक जाती है लेकिन वह राम मंदिर तक नहीं जाती है क्योंकि उस कार का स्टीयरिंग औवेसी (असदुद्दीन औवेसी) के हाथ में है।" ..." उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि आप (केसीआर) केटीआर को राज्य का सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन इस बार न तो केसीआर और न ही केटीआर सीएम बनेंगे। इस बार बीजेपी से कोई सीएम बनेगा।"

केंद्रीय मंत्री ने खम्मम में 'रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा' रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी और बीआरएस एक हो जाएंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी कभी भी केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के साथ एकजुट नहीं होगी, बल्कि उनके खिलाफ लड़ेगी।''

बीजेपी के सीनियर नेता ने कहा, कांग्रेस पार्टी 4G पार्टी है जिसका मतलब है चार पीढ़ी की पार्टी (जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी), बीआरएस 2G पार्टी है जिसका मतलब है दो पीढ़ी की पार्टी (KCR और बाद में KTR), लेकिन इस बार न तो 2G जीतेगी और न ही 4G जीतेगी जीतें क्योंकि अब बीजेपी के (तेलंगाना में सत्ता में) आने का समय आ गया है..."


 

Web Title: 'Countdown For KCR's Departure Has Begun': Amit Shah Asks Telangana Voters To 'Uproot' His Govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे