आईसीएमआर ने कहा- अब कोविड-19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति की होगी टेस्टिंग, देश में अब तक हो चुकी है 73.5 लाख नमूनों की जांच

By सुमित राय | Published: June 24, 2020 06:31 PM2020-06-24T18:31:37+5:302020-06-24T18:45:41+5:30

आईसीएमआर ने कहा है कि अब देश भर में कोविड-19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति के लिए जांच सुविधा व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Coronavirus Updates: Over 73.5 lakh samples tested till June 23, says ICMR | आईसीएमआर ने कहा- अब कोविड-19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति की होगी टेस्टिंग, देश में अब तक हो चुकी है 73.5 लाख नमूनों की जांच

आईसीएमआर ने कहा कि देश में अब तक 73.5 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsआईसीएमआर ने कहा कि अब तक देशभर में 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।मंगलवार को देशभर में 2.5 लाख जांच की गई, जो एक दिन में की गई सबसे ज्यादा टेस्टिंग है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अब तक देशभर में 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को देशभर में 2.5 लाख जांच की गई, जो एक दिन में की गई सबसे ज्यादा टेस्टिंग है।

आईसीएमआर के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीएमआर ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। वर्तमान में प्रति दिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। जांच के लिए कुल 1,000 प्रयोगशाला में 730 सरकारी हैं और 270 निजी क्षेत्र की हैं। इसमें आरटी-पीसीआर लैब (557), ट्रूनेट लैब (363) और सीबीएनएएटी लैब (80) भी शामिल हैं।

लक्षण वाले सभी लोगों की होगी जांच

कोविड-19 की जांच को लेकर आईसीएमआर ने कहा, "संक्रमण रोकने और लोगों की जान बचाने का एकमात्र तरीका है कि हम जांच करें, संक्रमण के कारण पता करें और फिर उपचार करें। इसलिए देश के हर कोने में लक्षण वाले लोगों के लिए जांच सुविधा व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही में संक्रमण के कारणों का पता कर उसके प्रसार को रोकने की प्रक्रिया को और मजबूत करना होगा।"

भारत में <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/coronavirus/'>कोरोना वायरस</a> से 4.56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में कोरोना वायरस से 4.56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देशभर में 4.56 लाख से ज्यादा हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 456183 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 14476 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 258684 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जबकि 1 एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और 183022 एक्टिव केस मौजूद है।

इन 5 राज्यों में हैं कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 139010 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में 66602, तमिलनाडु में 64603, गुजरात में 28371 और उत्तर प्रदेश में 18893 मामले सामने आए हैं।

Web Title: Coronavirus Updates: Over 73.5 lakh samples tested till June 23, says ICMR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे