लाइव न्यूज़ :

Bihar Ki Taja Khabar: बक्सर दो और नालंदा में तीन मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की सख्या हुई 92

By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2020 17:21 IST

बिहार में दो कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इलाज से स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा भी राहत देने वाला है. अभी के 42 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देबक्सर में इससे पहले भी दो तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीज सामने आये थे. बक्सर में आज दो और कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गई.

पटना:बिहार में कोरोना पीडितों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है. बक्सर जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जबकि नालंदा में कोरोना के 3 मरीज मिल हैं। तीनों मरीज की उम्र 12, 18 और 22 साल बताया जा रहा है। ये तीनों दुबई से लौटे मरीज के संपर्क में आये थे। इसके साथ बिहार में कुल 92 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये है.

इसके पहले भी बक्सर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये थे. उन्हीं मरीजों के रिश्तेदार बताये जा रहे है. इन दोनों परिवार के मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है.बिहार में दो कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इलाज से स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा भी राहत देने वाला है. अभी के 42 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज अब तक कूल 3 मरीज सामने आ गए हैं. जिसमें बक्सर के 2 और नालंदा का एक मरीज शामिल है. बक्सर में इससे पहले भी दो तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीज सामने आये थे. 

इन्हीं के संपर्क में आने से दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. महिला की उम्र 28 साल और पुरुष की उम्र 30 साल बताई जा रही है. इसके पहले जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वह नालंदा के बिहारशरीफ इलाके का रहने वाला था. जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. यह व्यक्ति भी नालंदा के मरीज के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है. दुबई से लौटने वाला यह मरीज अब तक नालंदा के 4 और पटना के एक मरीज को संक्रमित कर चुका है.

वहीं, बक्सर में आज दो और कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गई. जिला प्रशासन दोनों मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी में जुट गया है. दोनों मरीज नया भोजपुर के रहने वाले बताए जाते हैं. जो पहले मिले मरीजों के संपर्क में आने से ग्रसित हुए हैं. 

डीएम अमन समीर ने बताया कि एक पुरुष और एक महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं. उनकी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले भी दो मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला था. जिनकी संपर्क में आने से दोनों मरीजों को करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. दोनों कोई इलाज के लिए जल्द पटना भेज दिया जाएगा. अब तक पूरे जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ