coronavirus update : पिछले 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए मामले, 509 लोगों की हुई मौत

By दीप्ती कुमारी | Published: September 2, 2021 11:03 AM2021-09-02T11:03:01+5:302021-09-02T11:05:26+5:30

देश में कोरोना के मामलों में उछाला दर्ज किया गया है . सबसे ज्यादा केरल औऱ महाराष्ट्र के मामलों में तेजी देखी जा रही है । अभी तक कुल 66.30 लोगों को टीका लगाया जा चुका है ।

coronavirus update nationwide vaccination campaign new corona cases in india more than 66 crore people got corona vaccine | coronavirus update : पिछले 24 घंटों में 47 हजार से ज्यादा नए मामले, 509 लोगों की हुई मौत

फोटो - पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,092 नए मामले आए सामने

Highlightsदेश में अकेले केरल में 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं पिछले 24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा नए मामले , 509 लोगों की मौत देश में पिछले 24 घंटों में 35,181 मरीज ठीक हुए हैं

दिल्ली : देश में कोरोन वायरस के मामले कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं , जो चिंता का प्रमुख कारण है । पिछले 24 घंटों में भारत में 47,092 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 509 लोगों की कोरोना से मौत हो गई । वहीं  बीते दिन भारत में  41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , देश में सकारात्मकता दर 2.80 प्रतिशत है । 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मामलों के 1.19 प्रतिशत एक्टिव केस हैं । भारत का अभी  3,89,583 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है । वहीं रिकवरी दर वर्तमान में 97.48 प्रतिशत है । पिछले 24 घंटों में 35,181 ठीक होने से कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,20,28,825 हो गया है । 

देश में कुल मरने वालों का आकड़ा 4,39,529 हो गया है । वहीं अब तक 52.48 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है । पिछले 24 घंटों में 81 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया । एक अच्छी खबर ये है कि देश में अबतक 66.30 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है । 

लेकिन केरल के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं । 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32,803 नए मामले और 173 मौतें दर्ज कीं गई । वहीं बीते दिन की बात करें तो 30,203 मामले अकेले केरल में दर्ज किए गए थे । पूरे देश में अभी केरल और महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज की जा रही है ।  इसके अलावा देश में जल्द ही 12-18 आयु वर्ग की आबादी को टीका लगाया जाएगा ।  कोरोना की स्थिति को देखते  हुए सरकार ने राज्यों को मामलों पर नजर रखने को कहा है और जररूी होने पर लॉकडाउन लगाने की बात भी कही है । 
 

Web Title: coronavirus update nationwide vaccination campaign new corona cases in india more than 66 crore people got corona vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे