Coronavirus Update: इस मुश्किल घड़ी में मुंबई में 800 लोगों को रोजाना खाना खिलाता है ये मुस्लिम परिवार

By मनाली रस्तोगी | Published: March 27, 2020 04:20 PM2020-03-27T16:20:03+5:302020-03-27T16:20:03+5:30

इब्राहिम मोतीवाला का कहना है, 'बहुत से मजदूर बिना भोजन के यहां फंसे हुए हैं। इसलिए अगर अल्लाह ने हमें ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सक्षम बनाया है तो हमें ऐसा करना चाहिए। हम एक बार में लगभग 800 लोगों के लिए भोजन तैयार करते हैं।'

Coronavirus Update: A Muslim family in Mumbai prepares food and distributes it to needy | Coronavirus Update: इस मुश्किल घड़ी में मुंबई में 800 लोगों को रोजाना खाना खिलाता है ये मुस्लिम परिवार

मुंबई में एक मुस्लिम परिवार इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर उसे उनमें वितरित कर रहा है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमुंबई में एक मुस्लिम परिवार इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर उसे उनमें वितरित कर रहा है।कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 724 लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हैं।

मुंबईः कोरोना वायरस (Coronavirus) एक ऐसी वैश्विक महामारी है, जोकि तेजी से पूरी दुनिया में अपने पांव पसार रही है। भारत को भी इस घातक वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है तो वहीं मुंबई में एक मुस्लिम परिवार इस मुश्किल समय में जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर उसे उनमें वितरित कर रहा है।

इस मामले को लेकर इब्राहिम मोतीवाला का कहना है, 'बहुत से मजदूर बिना भोजन के यहां फंसे हुए हैं। इसलिए अगर अल्लाह ने हमें ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सक्षम बनाया है तो हमें ऐसा करना चाहिए। हम एक बार में लगभग 800 लोगों के लिए भोजन तैयार करते हैं।'

आपको बता दें कि स्वास्थ मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को नए आंकड़े जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 724 लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हैं। हालांकि, अभी तक कुल 66 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं। मालूम हो, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं।

Web Title: Coronavirus Update: A Muslim family in Mumbai prepares food and distributes it to needy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे