Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 3804 मरीज ठीक हुए, कोरोना से रिकवरी रेट 47.99%

By अनुराग आनंद | Published: June 4, 2020 07:32 PM2020-06-04T19:32:27+5:302020-06-04T19:32:27+5:30

भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Coronavirus update: 3804 patients recover from corona infection in the country in 24 hours, recovery rate from corona is 47.99% | Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 3804 मरीज ठीक हुए, कोरोना से रिकवरी रेट 47.99%

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsआईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है।अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3804 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह देश में ठीक होने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 104107 हो गई है। 

द मिंट के मुताबिक, इस तरह गुरुवार को भारत की रिकवरी रेट 47.99% रही। भारत में फिलहाल कोरोना के 1,06,637 एक्टिव केस हैं, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आईसीएमआर ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता एक बार फिर बढ़ा दी है। अब देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़ाकर 498 कर दी गई है।

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 2 लाख 16 हजार के पार पहुंच गए हैं। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर भी आई है। देश भर में अबतक 1,04,107 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

वहीं, 1,06,737 एक्टिव केस हैं और अबतक 6,075 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली जैसे कुछ चुनिंदा राज्यों के चलते नए मामलों की बढ़ती संख्या में कमी नहीं आ रही। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,304 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 260 लोगों की मौत हुई है।

बता दें कि देश में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। 56 दिनों के लॉकडाउन में जहां कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकडा एक लाख के पार पहुंचा था, वहीं पिछले 18 दिनों में 1.25 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 18 मई से 24 मई तक एक सप्ताह में 40741 और उसके बाद अगले सप्ताह में 31 मई तक 50275 और पिछले चार दिनों में 34776 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता जनक हैं। कोरोना संक्रमितों के बढ़तें ग्राफ पर स्वास्थ्य मंत्रालय का तर्क है कि टेस्टिंग बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में कोरोना का पहला केस आया तो उस समय केवल पुणे में एक लैब थी जहां कोरोना सैंपल की जांच होती थी। 

अब देश में 688 लैब हैं जहां एक सप्ताह से लगातार हर दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में 9304 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 216919 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 2560 के बाद दिल्ली कोरोना पॉजिटिव रोगियों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरे नंबर पर है। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 1513 केस सामने आए हैं। तमिलनाडु 1286 कोरोना पॉजिटिव के साथ तीसरे नंबर पर है। देश में टॉप फोर राज्यों में क्रमश : महाराष्ट्र (74860), तमिलनाडु (25872), दिल्ली (23645) और गुजरात (18100) हैं। देश में अभी तक 6075 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 104107 कोरोना रोगी ठीक हुए हैं। केंद्र के अनुसार देश का रिकवरी रेट 48 फीसदी से ज्यादा है।

जिस रफ्रतार से देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है क्या यह कम्युनिटी ट्रांसफर के संकेत हैं? जवाब में एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने लोकमत से कहा कि महाराष्ट्र में धारावी में जनसंख्या ज्यादा होने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटने से कह सकते हैं कि वहां कम्युनिटी ट्रांसफर का खतरा है। जिससे बचने के लिए लोगों को दो गज की दूरी, मुंह पर मास्क और हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते या साबुन से धोते रहना जरूरी है। 

Web Title: Coronavirus update: 3804 patients recover from corona infection in the country in 24 hours, recovery rate from corona is 47.99%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे