Coronavirus: भारत में कोविड-19 से 36 मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 20,279 नए मामले

By विनीत कुमार | Published: July 24, 2022 10:07 AM2022-07-24T10:07:01+5:302022-07-24T11:09:00+5:30

भारत में कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव केस अभी पश्चिम बंगाल में हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए। भारत में अभी एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,52,200 पर पहुंच गई है।

Coronavirus update 36 patients died of covid-19 in India, 20279 new cases reported in 24 hours | Coronavirus: भारत में कोविड-19 से 36 मरीजों की मौत, 24 घंटे में सामने आए 20,279 नए मामले

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 20,279 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोविड-19 के 20,279 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 1,52,200 हो गई है।सबसे ज्यादा एक्टिव केस पश्चिम बंगाल में हैं, दूसरे नंबर पर केरल और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है।पिछले 24 घंटे में सामने अधिक कोरोना केस महाराष्ट्र से मिले, केरल दूसरे पायदान पर।

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 20,279 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हुई जबकि उपचाराधीन मरीजों (Active case) की संख्या बढ़कर 1,52,200 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गयी है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.45 प्रतिशत दर्ज की गयी।  आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है।

इन सबके बीच महामारी की रोकथाम के लिए देश में कोविड वैक्सीन की 201 करोड़ (2,01,99,33,453) से ज्यादा डोज भी लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 28 लाख 83 हजार 489 कोविड वैक्सीन डोज दी गई। वहीं तीन लाख 83 हजार 657 कोविड टेस्ट भी किए गए। 

कोविड: इन पांच राज्यों से सबसे अधिक कोरोना केस

पिछले 24 घंटे में सामने आए नए कोरोना मामलों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां से 2336 केस सामने आए और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई। दूसरे स्थान पर केरल है जहां से 2252 केस शनिवार को मिले और 7 की मौत दर्ज की गई। तीसरे स्थान पर तमिलनाडु और चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। 

तमिलनाडु से 2014 नए केस मिले और कोई मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं, बंगाल से 1844 नए मामले सामने आए और 7 मरीजों की मौत हो गई। कर्नाटक से 1456 नए केस मिले। हालांकि सबसे ज्यादा एक्टिव केस अभी पश्चिम बंगाल (25,396) में है। केरल में 20,263 और महाराष्ट्र में 14599 एक्टिव केस हैं।

कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश से 408, दिल्ली से 738, ओडिशा से 1130, गुजरात से 937, हरियाणा से 516, बिहार से 321, तेलंगाना से 652, असम से 736, हिमाचल प्रदेश से 670 और राजस्थान से 253 केस मिले।

Web Title: Coronavirus update 36 patients died of covid-19 in India, 20279 new cases reported in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे