लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Update: राजस्थान में 129 नए संक्रमित मिले, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 3940

By धीरेंद्र जैन | Updated: May 11, 2020 18:14 IST

कोरोना महामारी के संकट से जूझते प्रदेश के लिए दूसरी बड़ी चिंता का विषय यह है कि देश के अन्य राज्यों से राजस्थान लौटने के लिए 19 लाख से अधिक श्रमिक आवेदन कर चुके हैं

Open in App
ठळक मुद्दे जयपुर और अजमेर में हुई एक-एक मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 110 हो गई है।राजस्थान के 31 जिलों में कोरोना वायरस अब तक लोगों को संक्रमित कर चुका है।

जयपुर:राजस्थान में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन नए सामने रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, पिछले पांच दिनों से उदयपुर जिला कोरोना को केन्द्र सा बन गया है। जहां पांच दिन पहले महज 22 कोरोना पाॅजीटिव थे वहीं आज अब तक सामने आए 46 मामलों सहित संख्या अब 179 पर पहुंच गई है। आज अब तक प्रदेश में 129 नये मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3940 पर पहुंच गया। 

आज अब तक सामने आए मामलों में से सर्वाधिक 46 मामले उदयपुर में मिले हैं। वहीं जयपुर में 17, अलवर और अजमेर में 11, जालौर, पाली और चित्तौड़गढ़ में 5-5, सिरोही और राजसमंद में 4, कोटा में 3, जोधपुर, बाड़मेर, दौसा, नागौर, करौली और टोंक में 2-2, जैसलमेर, भरतपुर और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं जयपुर और अजमेर में हुई एक-एक मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 110 हो गई है।

दूसरी ओर कोरोना महामारी के संकट से जूझते प्रदेश के लिए दूसरी बड़ी चिंता का विषय यह है कि देश के अन्य राज्यों से राजस्थान लौटने के लिए 19 लाख से अधिक श्रमिक आवेदन कर चुके हैं, जिन्हें वापस लाने में कई महीने लग जाएंगे और सभी को लाना संभव भी नहीं होगा। 

ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के विधायकों एवं सांसदों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सांसद एवं विधायक अपने अपने क्षेत्र के उन श्रमिकों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराएं, जिन्हें वापस लाने में प्राथमिकता देनी है। 12 घंटे चली मैराथन वीडियो कांफ्रेंस में राजस्थान के 157 विधायक और 24 सांसद शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भी प्रदेश में 106 नए मामले सामने आए। इनमें उदयपुर में 30, जयपुर में 23, कोटा में 17, जोधपुर में 11, अजमेर में 9, टोंक में 4, नागौर में 3, बारां और पाली में 2-2, राजसमंद, सिरोही, जालौर, बीकानेर और डूंगरपुर में 1 संक्रमित पाया गया। वहीं जयपुर और बांसवाड़ा में 1-1 व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों का कुल आंकड़ा 108 हो गया था।  

राजस्थान के 31 जिलों में कोरोना वायरस अब तक लोगों को संक्रमित कर चुका है। इनमें सर्वाधिकं 1240 (2 इटली के नागरिक) जयपुर में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जोधपुर में 875 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 253, अजमेर में 231, उदयपुर में 179, टोंक में 142, चित्तौड़गढ़ में 141, नागौर में 124, भरतपुर में 117, पाली में 67, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 50 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 39 कोरोना पाॅजीटिव अब तक मिले हैं। वहीं, अलवर में 31, दौसा में 24, धौलपुर में 21, राजसमंद में 20, चूरू में 17, जालौर में 13, हनुमानगढ़ एवं डूंगरपुर में 11-11, सवाई माधोपुर में 10, सीकर में 9, सिरोही में 8, करौली में 7, बाड़मेर में 6, प्रतापगढ़ में 4 और बारां में 3 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी