Coronavirus Update: राजस्थान में 129 नए संक्रमित मिले, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 3940

By धीरेंद्र जैन | Published: May 11, 2020 06:14 PM2020-05-11T18:14:39+5:302020-05-11T18:14:39+5:30

कोरोना महामारी के संकट से जूझते प्रदेश के लिए दूसरी बड़ी चिंता का विषय यह है कि देश के अन्य राज्यों से राजस्थान लौटने के लिए 19 लाख से अधिक श्रमिक आवेदन कर चुके हैं

Coronavirus update: 129 new infected were found in Rajasthan, Corona positive was 3940 | Coronavirus Update: राजस्थान में 129 नए संक्रमित मिले, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 3940

Coronavirus Update: राजस्थान में 129 नए संक्रमित मिले, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 3940

Highlights जयपुर और अजमेर में हुई एक-एक मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 110 हो गई है।राजस्थान के 31 जिलों में कोरोना वायरस अब तक लोगों को संक्रमित कर चुका है।

जयपुर:राजस्थान में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन नए सामने रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, पिछले पांच दिनों से उदयपुर जिला कोरोना को केन्द्र सा बन गया है। जहां पांच दिन पहले महज 22 कोरोना पाॅजीटिव थे वहीं आज अब तक सामने आए 46 मामलों सहित संख्या अब 179 पर पहुंच गई है। आज अब तक प्रदेश में 129 नये मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3940 पर पहुंच गया। 

आज अब तक सामने आए मामलों में से सर्वाधिक 46 मामले उदयपुर में मिले हैं। वहीं जयपुर में 17, अलवर और अजमेर में 11, जालौर, पाली और चित्तौड़गढ़ में 5-5, सिरोही और राजसमंद में 4, कोटा में 3, जोधपुर, बाड़मेर, दौसा, नागौर, करौली और टोंक में 2-2, जैसलमेर, भरतपुर और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं जयपुर और अजमेर में हुई एक-एक मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 110 हो गई है।

दूसरी ओर कोरोना महामारी के संकट से जूझते प्रदेश के लिए दूसरी बड़ी चिंता का विषय यह है कि देश के अन्य राज्यों से राजस्थान लौटने के लिए 19 लाख से अधिक श्रमिक आवेदन कर चुके हैं, जिन्हें वापस लाने में कई महीने लग जाएंगे और सभी को लाना संभव भी नहीं होगा। 

ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के विधायकों एवं सांसदों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सांसद एवं विधायक अपने अपने क्षेत्र के उन श्रमिकों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को उपलब्ध कराएं, जिन्हें वापस लाने में प्राथमिकता देनी है। 12 घंटे चली मैराथन वीडियो कांफ्रेंस में राजस्थान के 157 विधायक और 24 सांसद शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भी प्रदेश में 106 नए मामले सामने आए। इनमें उदयपुर में 30, जयपुर में 23, कोटा में 17, जोधपुर में 11, अजमेर में 9, टोंक में 4, नागौर में 3, बारां और पाली में 2-2, राजसमंद, सिरोही, जालौर, बीकानेर और डूंगरपुर में 1 संक्रमित पाया गया। वहीं जयपुर और बांसवाड़ा में 1-1 व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों का कुल आंकड़ा 108 हो गया था।  

राजस्थान के 31 जिलों में कोरोना वायरस अब तक लोगों को संक्रमित कर चुका है। इनमें सर्वाधिकं 1240 (2 इटली के नागरिक) जयपुर में संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जोधपुर में 875 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 253, अजमेर में 231, उदयपुर में 179, टोंक में 142, चित्तौड़गढ़ में 141, नागौर में 124, भरतपुर में 117, पाली में 67, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 50 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, भीलवाड़ा में 43, झुंझुनूं में 42, बीकानेर में 39 कोरोना पाॅजीटिव अब तक मिले हैं। वहीं, अलवर में 31, दौसा में 24, धौलपुर में 21, राजसमंद में 20, चूरू में 17, जालौर में 13, हनुमानगढ़ एवं डूंगरपुर में 11-11, सवाई माधोपुर में 10, सीकर में 9, सिरोही में 8, करौली में 7, बाड़मेर में 6, प्रतापगढ़ में 4 और बारां में 3 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।  

Web Title: Coronavirus update: 129 new infected were found in Rajasthan, Corona positive was 3940

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे