Coronavirus: कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए सवा लाख बार हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प

By बृजेश परमार | Published: May 8, 2020 06:52 AM2020-05-08T06:52:33+5:302020-05-08T06:52:33+5:30

बाबा ने अपने देश भर के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के भक्तों से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के लिये 345 परिवारों से सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर आह्वान किया है।

Coronavirus: Resolution of Hanuman Chalisa recited 1.25 lakh times to get rid of corona epidemic | Coronavirus: कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए सवा लाख बार हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दुनिया में आई महामारी से निपटने के लिए सब अपनी-अपनी बुद्धि एवं क्षमता से प्रयत्न कर रहे हैं कि ये महामारी जल्द से जल्द दुनिया से विदा हो और वसुधैव कुटुम्बकम एवं सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना से विश्व उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो।

इसी भावना से विगत 50 दिनों से नाना महाराज की चौकी स्थित काली खेतार पर गीता पाठ कर रहे, अखिल भारतीय माँ नर्मदा भक्त मंडल के राष्ट्रीय संयोजक दिव्यांग उपेन्द्र बाबा ने 28 अप्रैल मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ कर सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ करने का संकल्प लिया।

आपने बताया कि माँ नर्मदा भक्त मंडल देश में नर्मदा किनारे के सभी 20 जिलों सहित देश भर के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन सामग्री, भोजन पैकेट, मास्क, दवाईयां आदि आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहे हैं।

कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने में लगे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सफाईकर्मियों (कोरोना योद्धाओं) को चाय-अल्पाहार भी करा रहे हैं।

बाबा ने अपने देश भर के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के भक्तों से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के लिये 345 परिवारों से सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर आह्वान किया है।

आपने कहा है कि लॉकडाउन के बाद सामाजिक सौहार्द्र, सामंजस्य, सहनशीलता, धैर्य इन सभी गुणों की आवश्यकता हम सभी को होगी। अत: हनुमानजी का स्मरण करने से ये सभी भाव मानव मात्र में आएंगे। उक्त जानकारी मण्डल के जिला प्रमुख पीयूष कुशवाह ने दी है।

Web Title: Coronavirus: Resolution of Hanuman Chalisa recited 1.25 lakh times to get rid of corona epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे