राजस्थान में कोविडः पिछले 13 दिनों में 1300 से अधिक नए कोरोना पाॅजीटिव, आंकड़ा 74 हजार के करीब

By धीरेंद्र जैन | Published: August 26, 2020 08:22 PM2020-08-26T20:22:41+5:302020-08-26T20:22:41+5:30

सर्वाधिक 136 मामले जोधपुर में सामने आए। वहीं, बीकानेर में 127, जयपुर में 126, अलवर में 70, अजमेर में 58, पाली में 40, कोटा में 28 और सीकर में 25 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 986 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड 1370 नये कोरोना मरीज मिले थे।

Coronavirus Rajasthan Over 1300 new corona positives last 13 days figure close to 74 thousand | राजस्थान में कोविडः पिछले 13 दिनों में 1300 से अधिक नए कोरोना पाॅजीटिव, आंकड़ा 74 हजार के करीब

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11121 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।

Highlightsअब तक कुल 21 लाख 66 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 73935 लोगकोरोना पॉजीटिव मिले हैं।संक्रमितों में से कुल 58342 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 986 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी चुकी है।ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14607 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

जयपुरः राजस्थान में पिछले 13 दिनों में 1300 से अधिक नए कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातर जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 610 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 73935 हो गया है।

आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 136 मामले जोधपुर में सामने आए। वहीं, बीकानेर में 127, जयपुर में 126, अलवर में 70, अजमेर में 58, पाली में 40, कोटा में 28 और सीकर में 25 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में 6 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 986 हो गई है। मंगलवार को भी रिकाॅर्ड 1370 नये कोरोना मरीज मिले थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 21 लाख 66 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 73935 लोगकोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 58342 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 986 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 14607 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 11121 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं राजधानी जयपुर में 9391 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 7094, कोटा में 4455, बीकानेर में 4131, अजमेर में 3817, पाली में 3748, भरतपुर में 3553, सीकर में 2447, नागौर में 2226, उदयपुर में 2189, धौलपुर में 2162, बाड़मेर में 2137, भीलवाड़ा में 1987, जालौर में 1324, सिरोही में 1165, झालावाड़ में 1159, राजसमंद में 1039, लोग अब तक कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

वहीं, झुंझुनूं में 944, डूंगरपुर में 892, चूरू में 860, चित्तौड़गढ़ में 755, श्रीगंगानगर में 583, टोंक में 553, करौली में 543, टोंक में 514, करौली में 559, दौसा में 483, बूंदी में 469, बांसवाड़ा में 456, सवाई माधोपुर में 439, बारां में 429, सवाई माधोपुर में 391, बारां में 441, प्रतापगढ़ में 385, हनुमानगढ़ में 367 और जैसलमेर में 316 (इनमें 14 ईरान से आए), कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 986 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 263 मरीजों की मौत हुई।

इसके अलावा जोधपुर में 89, बीकानेर में 69, भरतपुर में 67, अजमेर में 66, कोटा में 66, पाली में 42, नागौर में 41, उदयपुर में 24,धौलपुर में 19, सिरोही में 11, अलवर में 23, बाड़मेर में 18, बारां में 12, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 17, राजसमंद में 13, भीलवाड़ा में 13, गंगानगरमें 7, डूंगरपुर में 9, जालौर में 11, करौली में 7, टोंक में 10, झुंझुनूं में 6 और चित्तौड़गढ़ में 6, प्रतापगढ़में 5, दौसा में 5, बांसवाड़ा और चूरू में 4-4, सिरोही में 11, बूंदी में 3और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है। 

 

Web Title: Coronavirus Rajasthan Over 1300 new corona positives last 13 days figure close to 74 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे