Coronavirus: प्रिंस चार्ल्स ने महामारी से लड़ने में भारतीय प्रवासी नागरिकों की तारीफ की, टेलीफोन पर पीएम मोदी से की बात

By भाषा | Updated: April 2, 2020 23:12 IST2020-04-02T23:12:33+5:302020-04-02T23:12:33+5:30

प्रिंस चार्ल्स को पिछले महीने कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। बयान में कहा गया कि महामारी से लड़ने में ब्रिटेन में अनिवासी भारतीयों की भूमिका की उन्होंने सराहना की जिसके कई सदस्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत हैं।

Coronavirus: Prince Charles praises Indian diaspora in fighting epidemic, talks to PM Modi over telephone | Coronavirus: प्रिंस चार्ल्स ने महामारी से लड़ने में भारतीय प्रवासी नागरिकों की तारीफ की, टेलीफोन पर पीएम मोदी से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से टेलीफोन पर बात की और कोरोना वायरस संकट पर चर्चा की। ब्रिटेन के प्रिंस ने महामारी से लड़ने में भारतीय प्रवासी नागरिकों की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स से टेलीफोन पर बात की और कोरोना वायरस संकट पर चर्चा की। ब्रिटेन के प्रिंस ने महामारी से लड़ने में भारतीय प्रवासी नागरिकों की सराहना की। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन में लोगों के मरने पर दुख जताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने संतोष जताया कि प्रिंस ऑफ वेल्स हाल में इस बीमारी से उबरे। मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

प्रिंस चार्ल्स को पिछले महीने कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। बयान में कहा गया कि महामारी से लड़ने में ब्रिटेन में अनिवासी भारतीयों की भूमिका की उन्होंने सराहना की जिसके कई सदस्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत हैं।

प्रिंस ऑफ वेल्स ने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के नि:स्वार्थ कार्यों की भी तारीफ की।

उन्होंने वर्तमान संकट के दौरान भारत में फंसे ब्रिटिश नागरिकों का सहयोग करने के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। मोदी ने आयुर्वेद में गहरी रूचि लेने के लिए भी प्रिंस चार्ल्स को धन्यवाद दिया।

Web Title: Coronavirus: Prince Charles praises Indian diaspora in fighting epidemic, talks to PM Modi over telephone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे