कोविड-19 का हालः 85 दिन में पहली बार देश में कोरोना के छह लाख से कम मरीज

By एसके गुप्ता | Published: October 30, 2020 06:52 PM2020-10-30T18:52:02+5:302020-10-30T18:52:53+5:30

कोरोना से 563 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 से अब तक कुल 80,88,851 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है।

Coronavirus Pandemic first time 85 days less than six lakh patients covid country | कोविड-19 का हालः 85 दिन में पहली बार देश में कोरोना के छह लाख से कम मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले छह लाख से कम हो गए हैं। (file photo)

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। देश में कोरोना के 48,648 नए मामले आने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73 लाख के पार हो गई है।पिछले 24 घंटे में कोरोना से 57,386 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 73,73,375 हो गई है। 

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में 85 दिन बाद देश में पहली बार 6 लाख से नीचे दर्ज की गई है। देश में कोरोना के 48,648 नए मामले आने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73 लाख के पार हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं कोरोना से 563 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 से अब तक कुल 80,88,851 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 57,386 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 73,73,375 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले छह लाख से कम हो गए हैं।

वर्तमान में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 5,94,386 हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे में 9301 की कमी हुई है। देश में अब तक कुल 1,21,090 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि 29 अक्तूबर तक कोरोना के 10,77,28,088 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, 11,64,648 नमूनों की जांच कल की गई है। 

Web Title: Coronavirus Pandemic first time 85 days less than six lakh patients covid country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे