लाइव न्यूज़ :

बिहार में पल-पल बदल रहा है कोरोना का रंग, अब आंकड़ा पहुंचा 242 पर, नये जिले भी जा रहे हैं जुड़ते 

By एस पी सिन्हा | Updated: April 25, 2020 19:52 IST

बिहार में कुल 242 मामले आए हैं, उनमें से 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 192 अभी भी एक्टिव है. सूबे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

Open in App
ठळक मुद्देजगदेव पथ में भी एक मरीज मिला है. एक मरीज बख्तियारपुर के सलीमपुर एरिया का है. मुंगेर में 6 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं जबकि 55 एक्टिव केस है. दूसरे नंबर पर नालंदा जिला है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. आज की बात करे तो अभी तक कुल दो कोरोना संक्रमित मरीज मिल चूका है. वही आज सुबह से तीन कोरोना अपडेट में 16 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. बिहार में कुल 242 मामले आए हैं, उनमें से 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 192 अभी भी एक्टिव है. सूबे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कोरोना प्रभावित जिलों की सूची में अरवल का नाम भी शामिल हो गया है. राज्य के कुल 38 जिलों में से 21 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज बताया कि कैमूर में 5, बक्सर में 4, रोहतास और पटना में 2-2, अरवल, भोजपुर और सारण में एक-एक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि यह नया मरीज पटना का रहने वाला है. जो खाजपुरा वाली महिला के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. मरीज की उम्र 24 साल बताई जा रही है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या पटना में 28 हो गई है. शुक्रवार की देर शाम मसौढी और पटना के पटेल नगर के एक बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. सबसे अधिक कोरोना मरीज खाजपुरा में है यहां पर करीब 22 मरीज संक्रमित मिले है. 

जगदेव पथ में भी एक मरीज मिला है. एक मरीज बख्तियारपुर के सलीमपुर एरिया का है. कुल मिलाकर पटना और आसपास एरिया को मिलाकर 28 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 56 मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई भी कोरोना का मरीज ठीक नहीं हुआ है. यह, इस बात का संकेत है कि बिहार में कोरोना के मरीजों की रिकवरी थम गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकडे जारी किए हैं, उसके मुताबिक अब तक बिहार में कुल 15,885 सैंपल की जांच की जा चुकी है. 

मुंगेर जिले में अभी भी सबसे ज्यादा 62 मामले है. मुंगेर में 6 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुए हैं जबकि 55 एक्टिव केस है. दूसरे नंबर पर नालंदा जिला है. नालंदा में 34 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. जिनमें अभी भी 31 एक्टिव हैं. सीवान में 30 में से 12 केस एक्टिव हैं. पटना में 28 में से 23 केस एक्टिव हैं. जबकि बेगूसराय में 9 पॉजिटिव केस में से आठ एक्टिव हैं. बक्सर में आए कुल 24 पॉजिटिव मामलों में अब तक किसी की तबीयत ठीक नहीं हुई है. यहां सभी केस एक्टिव हैं. 

कैमूर में जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वे सभी लोग पुलिस लाइन इलाके के हैं. जिसमें 3 पुरुष क्रमशः 34, 48 और 46 साल के शामिल है. जबकि 1 महिला 28 साल की संक्रमित हैं. जबकि कैमूर के ही चैनपुर इलाके में 42 साल के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं बिहार के बक्सर जिले में न्यू बक्सर इलाके से 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 3 पुरुष क्रमशः 31 साल 35 साल और 50 साल के शामिल हैं. जबकि एक 15 साल की युवती भी संक्रमित हुई है. वही पटना जिले में सबसे बडे हॉटस्पॉट के रूप में खाजपुरा उभरकर सामने आया है. आज की जांच रिपोर्ट में पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें दो मरीज रोहतास के, एक कुर्था अरवल का, एक आरा- भोजपुर का और एक रिविलगंज सारण का है. 

बिहार के जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण कम फैला है. उनमें बांका में 2, भोजपुर में 2, औरंगाबाद में 2, मधेपुरा में एक, अरवल में एक संक्रमण का मामला सामने आया है. इसबीच, पटना के पटेल नगर के रहने वाले बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बैंक के 40 स्टाफ का कोरोना सैंपल लिया गया है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि जिस स्टाफ को कोरोना हुआ है वह करेंसी चेस्ट इंचार्ज थे. उनके पास कैश वैन के स्टाफ भी उनके पास आते थे. खाजपुरा में भी ऐसे मरीज मिले थे कैश वैन से एटीएम में पैसा डालते थे. वह इस बैंक में आते थे. इन सभी एंगल से जांच किया जा रहा है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा