Coronavirus: इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय का गृह मंत्रालय को सुझाव- मोबाइल फोन, पीसी को आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल करें

By भाषा | Updated: April 23, 2020 05:45 IST2020-04-23T05:45:57+5:302020-04-23T05:45:57+5:30

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय में सचिव अजय साहनी ने 20 अप्रैल को गृह मंत्रालय सचिव अजय कुमार भल्ला को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मोबाइल फोन सं संबंधित तमाम उपकरणों को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल करने का सुझाव दिया है।

Coronavirus: Ministry of Electronics and IT writes to Home Ministry, include mobile phone, PC in essential items | Coronavirus: इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय का गृह मंत्रालय को सुझाव- मोबाइल फोन, पीसी को आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल करें

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह। (फाइल फोटो)

Highlightsइलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को यह सुझाव दिया है कि उसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्टोरेज उपकरण और अन्य संबंधित उत्पादों को ‘‘आवश्यक वस्तुओं’ की श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिये।इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय में सचिव अजय साहनी ने 20 अप्रैल को गृह मंत्रालय सचिव अजय कुमार भल्ला को इस संबंध में पत्र लिखा है।

इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को यह सुझाव दिया है कि उसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्टोरेज उपकरण और अन्य संबंधित उत्पादों को ‘‘आवश्यक वस्तुओं’ की श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिये। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय में सचिव अजय साहनी ने 20 अप्रैल को गृह मंत्रालय सचिव अजय कुमार भल्ला को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मोबाइल फोन सं संबंधित तमाम उपकरणों को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल करने का सुझाव दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने आईटी हार्डवेयर उपकरणों के विनिर्माण की भी मंजूरी देने को कहा है। साहनी ने कहा है कि घर से काम करने के मामले में इन सभी उत्पादों की जरूरत है। मोबाइल फोन को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल करने से ई- कामर्स कंपनियों और खुदरा स्टोरों को इस प्रकार के उत्पादों की लॉकडाउन के दौरान बिक्री करने की अनुमति मिल जायेगी।

Web Title: Coronavirus: Ministry of Electronics and IT writes to Home Ministry, include mobile phone, PC in essential items

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे