एमपी में कोरोना केस, राजभवन में फिर मिले 3 कोरोना संक्रमित, गृह मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 22, 2020 07:04 PM2020-06-22T19:04:35+5:302020-06-22T19:04:35+5:30

पूर्व में संक्रमित पाए गए, भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के ड्राइवर की भी आज कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है. इसके अलावा राजभवन में भी 3 नए संक्रमित मिले है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. आज भोपाल में कोरोना से संक्रमित 59 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

Coronavirus lockdown Madhya Pradesh case MP three infected Raj Bhavan Home Minister's report negative | एमपी में कोरोना केस, राजभवन में फिर मिले 3 कोरोना संक्रमित, गृह मंत्री की रिपोर्ट निगेटिव

राजधानी के बागमुगालिया इलाके में 6 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं.

Highlightsमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थम नहीं रहा है. आज सोमवार को भी 40 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में आज सामने आए 40 नए कोरोना संक्रमितों में भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के ड्राइवर की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आया है.उनके संपर्क में आने वाले सभी विधायकों ने भी कोरोना की जांच कराई है, जिसमें सभी विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भोपाल में आज कोरोना के 40 नए मरीज मिले.

पूर्व में संक्रमित पाए गए, भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के ड्राइवर की भी आज कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है. इसके अलावा राजभवन में भी 3 नए संक्रमित मिले है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. आज भोपाल में कोरोना से संक्रमित 59 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थम नहीं रहा है. आज सोमवार को भी 40 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में आज सामने आए 40 नए कोरोना संक्रमितों में भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के ड्राइवर की भी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आया है.

भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

गौरतलब है कि भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं उनके संपर्क में आने वाले सभी विधायकों ने भी कोरोना की जांच कराई है, जिसमें सभी विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

राजभवन में एक बार फिर 3 मरीज संक्रमित मिले है. इन सभी की तबीयत खराब होने के बाद कोरोना जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है. इसके अलावा राजधानी के बागमुगालिया इलाके में 6 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी

भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पाजिटिव होने के बाद राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा की कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी. आज मंत्री की जांच रिपोर्ट निकेटिव आई है. इसके पहले जिन विधायकों की जांच हुई थी वह भी निगेटिव आई. मंत्री और विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भाजपा संगठन में राहत मिली है.

भाजपा विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद विधानसभा की ओर से सभी विधायकों को पत्र जारी कर स्वनिगरानी बरतने की अपील की है.राज्यसभा के लिए मतदान के दौरान भाजपा विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के संपर्क में होने के चलते विधानसभा सचिवालय सजग हो गया है.

सचिवालय की ओर से विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर स्वनिगरानी में रहने की अपील की है. पत्र में उन्होंने  जरुरत पड़ने पर जांच कराने की भी बात कही गई है. भाजपा विधायक के कोरोना सतर्कता के लिए विधानसभा ने पत्र जारी कर सभी विधायकों को अलर्ट किया है.

Web Title: Coronavirus lockdown Madhya Pradesh case MP three infected Raj Bhavan Home Minister's report negative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे