जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 111 की मौत, पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों ने तोड़ा दम, श्रीनगर में हाल खराब

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 2, 2020 05:01 PM2020-07-02T17:01:26+5:302020-07-02T17:01:26+5:30

श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 27 मरीजों की मौत हुई है। बारामुल्ला में 18, कुलगाम में 14, शोपियां में 12, अनंतनाग में 9, जम्मू-बडगाम में 8-8, कुपवाड़ा में 6, पुलवामा में 4, बांडीपोरा-पुंछ-डोडा-ऊधमपुर-कठुआ-राजौरी में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

Coronavirus lockdown 111 deaths corona Jammu and Kashmir 10 patients succumbed 24 hours condition Srinagar deteriorated | जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 111 की मौत, पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों ने तोड़ा दम, श्रीनगर में हाल खराब

लद्दाख में कोरोना के 17 नए मामले सामने आने से लेह, कारगिल में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 295 तक पहुंच गई है।

Highlightsअभी तक जम्मू कश्मीर में मरने वालों की कुल संख्या 111 हो गई है। इनमें 98 कश्मीर संभाग और 13 जम्मू संभाग के हैं।केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के चलते संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं।दूसरी ओर कारगिल अस्पताल में उपचाराधाीन 46 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

जम्मूःजम्मू कश्मीर में कोरोना का कहर अब और तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत का रिकार्ड बन गया है। यही कारण था कि अब मरने वालों की संख्या 111 को पार कर गई है।

इसके साथ ही अभी तक जम्मू कश्मीर में मरने वालों की कुल संख्या 111 हो गई है। इनमें 98 कश्मीर संभाग और 13 जम्मू संभाग के हैं। इनमें श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 27 मरीजों की मौत हुई है। बारामुल्ला में 18, कुलगाम में 14, शोपियां में 12, अनंतनाग में 9, जम्मू-बडगाम में 8-8, कुपवाड़ा में 6, पुलवामा में 4, बांडीपोरा-पुंछ-डोडा-ऊधमपुर-कठुआ-राजौरी में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

यही नहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के चलते संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कारगिल अस्पताल में उपचाराधाीन 46 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

लेह, कारगिल में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 295 तक पहुंच गई है

लद्दाख में कोरोना के 17 नए मामले सामने आने से लेह, कारगिल में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 295 तक पहुंच गई है। नए मामलों में से 5 लेह व 12 कारगिल जिले से हैं। वहीं लेह, कारगिल के अस्पतालों में उपचाराधीन 295 मरीजों में से 112 लेह व 183 कारगिल जिले से हैं।

आज सुबह को चार और मरीजों की मौत हुई, इनमें कुलगाम के रहने वाले 55 वर्षीय और बारामुला के रहने वाले 65 वर्षीय मरीज शामिल हैं। ये भी स्किम्स सौरा में भर्ती थे। स्किम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ फारूक जान ने बताया कि 55 वर्षीय व्यक्ति कुलगाम के यारीपोरा क्षेत्र का रहने वाला था और उसे 22 जून को उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

मरीज मे संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के साथ सुबह उसकी मौत हो गई। बारामुला के सोपोर के रहने वाले दूसरे मरीज में भी मधुमेह और उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। सुबह साढ़े तीन बजे के करीब हृदयघात से उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भी दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इनमें फिरदौज अबद बटमालु की रहने वाली एक 73 वर्षीय महिला व बड़गाम का रहने वाला 75 वर्षीय वृद्ध शामिल है। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ नजीर अहमद चौधरी ने बताया कि इन दोनों मरीजों की मौत अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही घंटों बाद हो गई।

Web Title: Coronavirus lockdown 111 deaths corona Jammu and Kashmir 10 patients succumbed 24 hours condition Srinagar deteriorated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे